कपरवान के कार्यकाल में इधर कत्ल उधर खुलासा, 24 घंटे में खोली महिला मर्ड़र मिस्ट्री

कपरवान के कार्यकाल में इधर कत्ल उधर खुलासा, 24 घंटे में खोली महिला मर्ड़र मिस्ट्री
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली का चार्ज संभालने के बाद से इंस्पेक्टर अनिल कपरवान के गुड वर्क लगातार जारी है अनिल कपरवान को क्राइम कंट्रोल और एनकाउंटर का मास्टर कहा जाता है तभी तो उन्होंने शहर कोतवाली की कमान संभालते ही इनामी बदमाशों के एनकाउंटर शुरू कर दिए थे। वर्तमान में वैसे तो कोतवाली क्षेत्र में अपराध अपने न्यूनतम पर हो रहे हैं मगर अगर कोई घटना उनके कार्यकाल में हुई तो उसका वह खुलासा करते रहे हैं इस बार भी उन्होंने सुनीता मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर अपने आला अफसरों एवं क्षेत्र की जनता में वाहवाही बटोरी है । यह मर्डर मिस्ट्री पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी क्योंकि 56 साल की सुनीता की किसी से रंजिश की घटना तथा मौके पर लूट की वजह भी सामने नही आ रही थी इधर महिला के बेटे विशू का बार बार ब्यान बदलना भी पुलिस जांच को भटका रहा था। सब का लग रहा था कि वीशू ने ही अपनी माँ की हत्या की है लेकिन अनिल कपरवान का लग रहा था कि वीशू शायद अपनी माँ का कातिल नहीं है इस दौरान डॉग स्क्वॉड को घटनास्थल पर छोड़ा गया, लेकिन वह बिल्डिंग में घूमने के बाद जीने से नीचे उतरकर गली में आकर रुक गया। हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने रुड़की रोड स्थित प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए हत्यारोपी की तलाश की। घटना के समय परशुराम जयंती की शोभायात्रा निकलने के चलते पुलिस को फुटेज में किसी तरह के सुराग मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही थी लेकिन घटना के बाद से क्राइम कंट्रोल के मास्टर कहे जाने वाले अनिल कपरवान अपनी टीम के साथ इस घटना की कड़ियां जोड़ने में लगे रहे ।क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर को क्राइम फ्री जनपद का तमगा दिलाने में जुटे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह की टीम का अहम हिस्सा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने अपनी टीम के साथ मिलकर 24 घंटे में सुनीता मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया है

जब किया हुमा की हत्या का खुलासा

ऐसा नही है कि कोतवाल अनिल कपरवान ने सुनीता कत्ल का खुलासा ही इतनी जल्दी किया है इससे पहले भी वह कई मर्ड़र मिस्ट्री का खुलासा कर चुके है। गौरतलब है कि 11 अप्रैल को अम्बा विहार में हुमा की हत्या का खुलासा भी अनिल कपरवान की 5 दिन बाद ही कर दिया था

80 घंटे में 13 वर्षीय जुबेर की मर्डर मिस्ट्री ओपन

गौरतलब है कि दिनांक 23 अगस्त 2018 को सुबह 8 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर रोड बाईपास पर एक खाली प्लाट में 13 वर्षीय जुबेर पुत्र शहजाद निवासी लद्दा वाला का शव पड़े होने की सूचना अनिल कपरवान को मिली थी घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया इस हत्या के संबंध में कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तब से ही शहर कोतवाल अपनी टीम के सब इंस्पेक्टर अक्षय शर्मा सिपाही मनेंद्र, अमित तेवतिया, संदीप त्यागी, मोहित व रोहित तेवतिया के साथ मिलकर इस मर्डर मिस्ट्री के खुलासे में जुट गए थे इस हत्याकांड के खुलासे में सबसे बड़ी अड़चन मृतक जुबेर की किसी से रंजिश सामने नहीं आ रही थी लेकिन अपनी पूर्व की तैनाती में इस तरह की घटनाओं को वर्कआउट करने वाले शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने इस घटना पर काम करना शुरू किया तो पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे दिनांक 23 अगस्त सुबह 8 बजे जुबेर का शव मिलने के बाद से दिनांक 26 अगस्त की दोपहर तक यानी 80 से भी कम घंटे के समय में अनिल कपरवान ने इस घटना को वर्कआउट करते हुए फैसल पुत्र आमिर, फैसल पुत्र सलीम, अनस उर्फ पुन्ना पुत्र नईम , समीम उर्फ बिज्जू पुत्र आसिफ, वाजिद पुत्र सोनू निवासीगण शहाबुद्दीन पुर रोड थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर इस घटना का बेहतरीन खुलासा कर दिया पुलिस पूछताछ में इन नव युवकों ने हत्या की घटना कबूल करते हुए बताया की 18 अगस्त 2018 को दोपहर में मृतक जुबेर का फैसल समीम व वाजिद से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें दोनों तरफ से मारपीट हुई थी तब इन तीनों ने जुबेर को जान से मारने की धमकी दी थी दिनांक 23 अगस्त 2018 को मृतक जुबेर जब अपने घर से अपनी बहन की दवाई लेने निकला था तो रास्ते में उपरोक्त अभियुक्त गणों ने जुबेर को रोककर उस से माफी मांगी एवं झगड़ा खत्म करने को कहा और उसे बहकाकर पास के सुनसान इलाके पर ले गए वहां एक खाली प्लाट पर इन लोगों ने मिलकर जुबेर की हत्या कर दी और वापस अपने घर आ गए पुलिस छानबीन करती हुई इन हत्यारों तक पहुंच गई और अनिल कपरवान की टीम में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

वहीद के कातिलों का एन्काउंटर

13 जुलाई 2018 शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल मोड़ स्थित किदवईनगर निवासी सलीम के सेनेटरी के गोदाम में रहने वाले चौकीदार गांव छपरा निवासी वहीद (60) पुत्र इस्माइल की रात हत्या कर दी गई थी। बदमाश बिना किसी लूटपाट के वहां से भाग गए थे। वहीद के बेटे ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान सुलासे में जुट गये थे इसी दौरान एक प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान और बदमाशों की पीनना बाईपास पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दबोचे गए तीनों बदमाशों नरेंद्र उर्फ मामा, निशांत उर्फ नीशू पाल व आबिद दर्जी ने पूछताछ में उक्त गोदाम में चैकीदार वहीद की हत्या का भी खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने से दो दिन पूर्व लुटेरों ने लूटपाट के इरादे से गोदाम की रेकी की थी, जिसके बाद 13 जुलाई की रात उक्त तीनों आरोपी ही दीवार फांदकर गोदाम में जा घुसे। वहां आहट सुनकर चैकीदार वहीद ने जैसे ही टॉर्च की रोशनी उन पर मारते हुए शोर मचाने का प्रयास किया, नरेंद्र उर्फ मामा ने वहीं पर पड़ा एक डंडा उठाकर चैकीदार के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

14 वर्षीय दीपक की हत्या का खुलासा

ऐसेे ही शहर कोतवाली पुलिस ने वहलना गांव के दीपक की मौत के राज से पर्दा उठा दिया था। गांव वहलना निवासी सोहन का 14 वर्षीय बेटा दीपक आठ जून की सुबह खेतों में काम करने के लिए गया था। काफी देर तक वह लौट कर नहीं आया, तो परिजन उसकी तलाश में खेतों पर गए थे। दीपक की गर्दन कटी लाश पड़ी मिली थी। ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई थी। शोर मचा था कि दीपक पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। यह शोर मचाने वालों में भी गौरव शामिल था। साथ ही गौरव समेत कुछ ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया था। तब पुलिस के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए थे। तभी से अनिल कपरवान को शक था कि मामला जानवर के हमले का नहीं मर्डर का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया था कि मौत जानवर के हमले से नहीं, बल्कि गर्दन पर घातक चोट पहुंचाने से हुई थी। शहर कोतवाल अनिल कपरवान इस घटना को भी वर्कआउट कर दिया था । गांव के ही गौरव कुमार पुत्र मुंशीराम पाल ने दीपक की हत्या की थी। उसे हिरासत में ले कर पूछताछ की तो उसने अपने जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि दीपक खेत में गौरव और उसकी चाची को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। दीपक कहीं वह गांव में ना जाकर बता दे? इस पर गौरव ने तुरंत ही उसकी हत्या करने की साजिश रची। पहले उसने दीपक को अपनी बातों में लगाया और मौका पाकर फावड़े से उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी।

epmty
epmty
Top