मई के महीने में प्रशांत की पुलिस का क्रिमिनलों पर हल्लाबोल, 136 पकडे 3 को भेजा यमलोक

मई के महीने में प्रशांत की पुलिस का क्रिमिनलों पर हल्लाबोल, 136 पकडे 3 को भेजा यमलोक
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ के जेल रोड पर पुलिस के एक बड़े अफसर का दफ्तर और आवास है यह अफसर हैं अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ और इनका नाम है प्रशांत कुमार। 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार ने आज से लगभग 22 महीने पहले जब मेरठ जोन के एडीजी का चार्ज संभाला था तब मेरठ जोन को अपराधियों और अपराध की राजधानी कहा जाता था । हत्या , लूट, रंगदारी , डकैती , जमीनों पर कब्जे , और माफियाओं के बीच खूनी रंजिश जैसे अपराध इस जोन में होते थे । आईपीएस प्रशांत कुमार के चार्ज संभालने के बाद से ही मेरठ जोन की पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट पड़ी नतीजा आया कि 50 से ज्यादा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में यमलोक को चले गए और हजारों बदमाश जेल की सलाखों के पीछे कभी बुर्का ओढ़कर तो कभी पुलिस से लुकाछुपी का खेल खेल कर जेल चले गए । इन लगभग 2 सालों में मेरठ जोन की सभी जेलों में हाउसफुल का बोर्ड टंगा हुआ है । आईपीएस प्रशांत कुमार की पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर बदमाशों को पसीने ला रही है वैसे तो एडीजी प्रशांत कुमार के कार्यकाल में बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है मगर मई 2019 में जब मेरठ जोन का पुलिस फोर्स लोकसभा का चुनाव संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गया हुआ था और थानों में पुलिस की संख्या नगण्य चल रही थी तब भी प्रशांत कुमार की पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अपना हल्ला बोल जारी रखा । 1 मई से 31 मई 2019 तक मेरठ जोन की पुलिस ने 68 बार बदमाशों के साथ मुठभेड़ की , जिसमें 136 बदमाश पकड़े गए जिनमें 44 बदमाश पुलिस की बुलेट से घायल हो गए और 3 को बदमाशों को क्राइम के साथ साथ संसार को भी अलविदा कहना पड़ा इस कार्रवाई में 20 पुलिसकर्मी भी बदमाशों के साथ एनकाउंटर में घायल हो गए । एक माह की इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया। मेरठ जोन की मई माह की पुलिस कार्रवाई में मेरठ जनपद में 4 पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें 9 बदमाश पकड़े गए 6 घायल हुए और एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। गाजियाबाद में 8 बार पुलिस बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुए जिसमें 25 बदमाश पुलिस ने अरेस्ट किए तथा एनकाउंटर में पांच बदमाश पुलिस की गोली से घायल होकर जेल रवाना हो गए । बुलंदशहर में भी 6 दफा पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से अस्पताल के रास्ते जेल पहुंच गए । गौतमबुद्ध नगर में भी 4 बार पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हुआ जिसमें पुलिस ने 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया तथा तीन बदमाश पुलिस कार्रवाई में घायल हो गए। बागपत जनपद में तीन बार पुलिस बदमाश के बीच गोलियां चली यहां भी 9 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए तथा 6 अपराधियों को घायल होकर जेल जाना पड़ा। हापुड़ जनपद में भी 3 पुलिस कार्रवाई में चार बदमाश गिरफ्तार हुए जिनमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ । इसी तरह सहारनपुर जनपद में 11 मर्तबा पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुए जिसमें 17 क्रिमनल को पकड़ कर हवालात भेजा तथा छह बदमाश पुलिस की गोली का शिकार होकर जेल चले गए। मुजफ्फरनगर जनपद में 25 बार पुलिस और बदमाश आमने-सामने हुए जिसमें 46 बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया १० ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की इसमें 10 बदमाश पुलिस की पकड़ में आ गए तथा चार बदमाशों को पुलिस की गोली खाकर जेल जाना पड़ा

मुजफ्फरनगर जनपद नंबर वन तो सहारनपुर नंबर दो

एडीजी मेरठ जोन के निर्देशन में मुजफ्फरनगर के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी अपनी टीम के साथ बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं मई माह में मेरठ जोन में सर्वाधिक 23 मुठभेड़ मुजफ्फरनगर जनपद में हुई जिसमें 40 बदमाश एनकाउंटर के बाद पकड़े गए 9 बदमाश घायल हुए तथा एक कुख्यात डकैत आस मोहम्मद उर्फ आशू को शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने अपने एसएसआई अक्षय शर्मा एवं सब इंस्पेक्टर सुनील नागर के साथ मिलकर मुठभेड़ में मार गिराया इस कार्यवाही में सहारनपुर नंबर दो पर रहा एडीजी प्रशांत कुमार के क्राइम फ्री मेरठ जोन बनाने की मुहिम में सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी भी पीछे नहीं है सहारनपुर जनपद में 11 पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें 17 बदमाश पकड़े गए छह बदमाश पुलिस कार्रवाई में घायल हुए तो यहां भी गागलहेड़ी के थाना प्रभारी आदेश त्यागी ने एक किसान के अपरहण के चंद घंटे बाद ही बदमाशों से मुठभेड़ कर जहां पर किसान को सकुशल बरामद किया वही अपहरण करने वाले कुख्यात बदमाश को ऊपर के रास्ते कभी ना आने वाले संसार में भेज दिया।

एक लाख का इनामी आशु उर्फ आस मोहम्मद मुजफ्फरनगर ऐसा ढेर

एक लाख का इनामी आशु उर्फ आस मोहम्मद निवासी सरधना को मुजफ्फरनगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। गौरतलब है कि सरधना निवासी आशु उर्फ आस मोहम्मद उर्फ लंबू (35) पुत्र अब्दुल हक मंगलवार रात मुजफ्फरनगर में अपने साथी के साथ वारदात करने जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने चेकिंग शुरू करा दी। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली सिपाही अनिल के हाथ में लगी। गोली लगते ही पुलिस टीम ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा जंगल में फरार हो गया। बदमाशों की तलाश में रात में कांबिंग कराई गई। एक बदमाश घायल अवस्था में झाड़ी में मिला, जबकि दूसरे का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बदमाश की जेब में एक आईडी मिली। जिससे उसकी पहचान आशु उर्फ आस मोहम्मद के रूप में हुई। आशु पर एक लाख रुपये का इनाम है। पुलिस टीम में एसएसआई अक्षय शर्मा और दरोगा सुनील नागर सिपाही मुनेन्द्र आदि शामिल रहे।


सूरत में हत्या करने वाले एक जुबैर का मेरठ पुलिस ने किया एनकाउंटर

दो माह पूर्व सूरत के अठवा में ज्वेलर्स चैकसी महेंद्र शाह की हत्या में शामिल एक आरोपी जुबेर को मेरठ जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। जुबेर ने दो महीने पहले अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर गुजरात के सूरत में चैकसी महेंद्र शाह की दुकान में घुसकर महेंद्र शाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। चैकसी के हत्या के मामले में एक आरोपी को यूपी एसटीएफ की टीम ने पहले ही गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल सूरत की लाजपोर जेल में बंद है। मेरठ जिले के दौराला थाने के सीओ जीतेन्द्र कुमार एंव दौराला पुलिस को सूचना मिली कि साईंधाम मंदिर एनएच ग्राम जंगल कनौडा से तीन बदमाश बाइक लूटकर भाग रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने पवरसा नदी के पुल के पास बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में क्षेत्राधिकारी दौराला जीतेन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष दौराला घायल हो गए। जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली आरोपी जुबेर के सीने में लगी, जिससे वो घायल होकर वहीं गिर गया, जबकि उसके दोनों साथी भाग गए। आरोपी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। ुबेर के विरुद्ध मेरठ के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और सूरत में महेंद्र शाह की हत्या और रंगदारी मांगने के मामले सहित कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पांच साल से वो वांटेड था और 50 हजार का उस पर इनाम भी था।

सहारनपुर में किसान का अपहरण करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

सहारनपुर में फिरौती के लिए किसान का अपहरण करने वाले एक बदमाश शहजाद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने किसान को सकुशल मुक्त करवा लिया। गौरतलब है कि गांव फिरहेड़ी निवासी किसान देवेंद्र सिंह रात ट्यूबेल पर सो रहे थे। देर रात चार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। देवेंद्र के फोन से उनके परिवार के लोगों को फोन कर किसान की सकुशल वापसी के बदले दस लाख की फिरौती मांगी। किसान के परिजनों ने तुरंत 100 नंबर पर फोन किया तो पुलिस विभाग में खलबली मच गई। एसएसपी दिनेश कुमार टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। परिवार के लोगों से वार्ता के बाद किसान के नंबर की लोकेशन निकलवाई गई तो वह फिराहेड़ी के जंगलों की आई। इस पर एसओ गागलहेड़ी आदेश कुमार त्यागी की टीम ने बदमाशों को घेर लिया। इनसे बचने के लिए बदमाशों ने गोली चलाई तो एसएसआई गागलहेड़ी प्रमोद कुमार तथा एक सिपाही मोहित जख्मी हो गया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई मे एक बदमाश शहजाद गोली लगने से जख्मी हो गया जबकि तीन फरार हो गए। घायल बदमाश को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

epmty
epmty
Top