राष्ट्रपति ने प्रणव मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका, को भारत रत्न से नवाजा

राष्ट्रपति ने प्रणव मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका, को भारत रत्न से नवाजा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा उनके अलावा समाजसेवी नानाजी देशमुख और संगीतकार और गीतकार भूपेन हजारिका को मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया।





राष्ट्रपति भवन के भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत रत्न पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये ।




नानाजी देशमुख की तरफ से दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र जीत सिंह ने प्रशस्ति पत्र और भारत रत्न पदक ग्रहण करते हुए ।




भूपेन हजारिका के बेटे तेज हजारिका प्रशस्ति पत्र और भारत रत्न पदक ग्रहण करते हुए।


भारत रत्न समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, थल सेना प्रमुख जनरल विपन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह और सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top