आप सरकार की तीन साल की उपलब्धियां

आप सरकार की तीन साल की उपलब्धियां

दिल्ली :आम आदमी पार्टी की सरकार की तीन साल की उपलब्धियां दिल्ली के लोगों को पहुंचे हैं, रविवार को 11 फरवरी को पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विकास यात्रा निकाली। इन विकास यात्राओं का नेतृत्व दिल्ली के प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने किया

इन विकास यात्राओं के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षों में किये गए कार्यों को जनता पहुंचा दिया। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में कौन-से काम जनता के लिए किया था, उन सभी कार्यों पर जनता से संवाद स्थापित किया गया था
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने अपनी विधान सभा में बाबरपुर विकास यात्रा निकाली। विकास यात्रा बाबरपुर बस टर्मिनल से शुरू हो रहा है विधान सभा के अलग-अलग इलाकों में पहुंचा। इस यात्रा के माध्यम से दिल्ली प्रदेश संयोजक ने दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराया। इसके साथ ही बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक विधायक के रूप में उन्होंने जो काम किया था, इसके बारे में भी जनता से बात की

ठीक इसी तरह से आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, सरकार में सभी मंत्री, सभी पूर्व विधायक और संगठन के पदाधिकारियों ने पिछले तीन वर्षों में कार्य किया है और अलग-अलग विधानसभा में कार्य करने के लिए जनता से संवाद स्थापित किया। हर विधानसभा क्षेत्र में वाहनों का कफिले के साथ पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचा
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि 'मैन पार्टी की दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को 400 यूनिट तक बिजली आधा दाम पर दे रही है, चौबीस घंटे बिजली सस्ते कीमत मिल रही है। दिल्ली के जनता से पिछले तीन वर्षों से 20 हजार लीटर पानी हर महीने मुफ्त मिल रहा है जिससे पानी की बचत भी हो रही है। '

'शिक्षा में ज़बरदस्त परिवर्तन आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है। दिल्ली सरकार के अलावा सरकार के अलावा किसी भी सरकार में ऐसा नहीं है जो अपना 25 प्रतिशत बजट शिक्षा पर लगाया जाता है, केवल दिल्ली सरकार ही ऐसा करती है। सरकारी स्तर पर शिक्षा में परिवर्तन हो सकता है इस तरह से हम पूरे देश को संदेश देते हैं। '


'स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार काम दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है। अगर किसी व्यक्ति को इलाज किया जाता है, तो दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पताल में जाते हैं और सरकारी अस्पताल में ज्यादा व्यस्त होने के चलते उन्हें इलाज या ऑपरेशन की तारीख नहीं मिलती, तो वह व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कर सकता है। हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए दिल्ली की जनता की सरकार प्रतिबद्ध है। '

'एएपी सरकार के तीन साल पूर्ण होने की मौके पर, दूसरे चरण में अलग-अलग मंडलियां संगठन के अधिकारी हैं, विशेषकर संगठन के पोलिंग स्टेशन के पदाधिकारी जनता से संवाद करें और सरकार के कार्यों पर जनता के फीडबैक भी करें ताकि जनता अपनी सरकार को कोई सुझाव देना चाहती है तो वह भी सरकार तक पहुंचा जा सकता है। '

epmty
epmty
Top