कमीशन-खोरी का एक हिस्सा भाजपा को भी मिल रहा है : आप

कमीशन-खोरी का एक हिस्सा भाजपा  को भी मिल रहा है : आप
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के निगम में तीनों नेता विपक्ष, सभी एल्डरमैन और सभी पार्षदों ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल के आवास का घेराव किया। हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मेयर के इस्तीफ़े की मांग की। मेयर के घर का घेराव करने के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद, एल्डरमैन और कार्यकर्ता तिमारपुर स्थित उनके निवास के नज़दीक इकठ्ठा हुए जिसके बाद एक साथ उनके घर का घेराव करने के लिए आगे बढ़े।

आपको बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मेयर और भाजपा नेता प्रीति अग्रवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं जिसका जवाब ना मेयर साहिबा दे रही हैं और ना ही भाजपा ही दे रही है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि 'निगम में मेयर पद पर बैठकर भाजपा नेता खुलेआम कमीशन-खोरी कर रही हैं और भाजपा नेताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। भाजपा का पूरा नेतृत्व ख़ामोश बैठा है, भाजपा के बड़े नेताओं के चुप रहने से ऐसा ही प्रतीत होता है कि दिल्ली नगर निगम के सभी टेंडर में होने वाली कमीशन-खोरी का एक हिस्सा भाजपा के बड़े नेताओं के पास भी पहुंचता है और मुंह में नोट भरे होने के कारण उनकी आवाज़ निकल नहीं पा रही है?

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्रियों से सम्बधित 400 फ़ाइलें ज़बरदस्ती एलजी कार्यालय में मंगा कर भी ये लोग उन फ़ाइलों से कुछ नहीं निकाल पाए और दूसरी तरफ़ भाजपा नेता खुलेआम निगम के टेंडर में कमीशन खा रही हैं और एलजी कार्यालय से लेकर भाजपा नियंत्रित जांच एजेंसियां अपनी आंखों पर पट्टियां बांध कर बैठी हैं और जांच के नाम पर ढोंग किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के पार्षद और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राकेश कुमार ने कहा कि 'अब यह कैसे संभव है कि निगम के अंदर आने वाला विजिलेंस ही उनके खिलाफ जांच करे। जो विजिलेंस कमिश्नर सीधा मेयर साहिबा के आधीन काम करता है, वो अफ़सर कैसे इनके ख़िलाफ़ एक स्वतंत्र जांच कर सकता है? आम आदमी पार्टी की मांग है कि इस मुद्दे पर एक स्वतंत्र जांच कराई जाए और मेयर साहिबा को उनके पद से तुरंत हटाया जाए।

आम आदमी पार्टी के पार्षद और दक्षिणी दिल्ली में नेता विपक्ष रमेश मटियाला ने कहा कि 'भाजपा की मेयर खुलेआम टेंडर से कमीशन खाने की बात कर रही हैं और भाजपा उन पर कोई एक्शन नहीं ले रही हैं, इससे यह साबित हो जाता है कि एमसीडी को लूटने में पूरी भाजपा पिछली बार के पार्षदों से भी ज्यादा तेज़ी के साथ काम कर रही है और दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई को कमीशन-खोरी करके अपनी जेब में डाल रही है।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद अब्दुल रहमान ने कहा कि 'भाजपा की मेयर प्रीति अग्रवाल पर सिर्फ़ टेंडर में ही कमीशन खाने का आरोप नहीं है बल्कि उन पर कई और भ्रष्टाचार के आरोप हैं और आम आदमी पार्टी की मांग है कि जल्द से जल्द मेयर अपने पद से इस्तीफ़ा दें या फिर भाजपा उन्हें उनके पद से हटाए, क्योंकि जब तक वो अपने पद पर रहेंगी इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।


epmty
epmty
Top