भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली आम आदमी पार्टी के मंत्री पर सीबीआई की गाज

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली आम आदमी पार्टी के मंत्री पर सीबीआई की गाज

नईदिल्ली : अरविन्द केजरीवाल पर उनके मित्र और पार्टी के नेता कुमार विश्वास तो शब्दों के तीखे बाण चला ही रहे हैं, उधर उनके एक मंत्री सत्येन्द्र जैन पर सीबीआई ने गाज गिरा दी है। भ्रष्टाचार के मामले की जांच करते हुए सीबीआई ने केजरी के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ गाज गिरा दी है। गत 4 फरवरी की शाम सीबीआई ने दिल्ली दंत चिकित्सा परिषद के एक अधिकारी एवं एक वकील के आवास पर तलाशी के दौरान सम्पत्ति एवं बैंक लेन देन से संबंधित दस्तावेज बरामद किये जिनका कथित रूप से संबंध केजरी सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन से बताया जा रहा है।
मामला इस प्रकार बताया जा रहा है। गत 3 फरवरी को भ्रष्टाचार के मामले की जांच करते हुए सीबीआई ने दिल्ली दंत परिषद के रजिस्ट्रार डा. ऋषि राज और इसी संस्था के वकील प्रदीप शर्मा को पौने पांच लाख रुपये रिश्वत लेते दबोचा था। इन दोनों ने शिकायतकर्ता से वादा किया था कि वह दिल्ली डेन्टल काउंसिल में ब्लैकलिस्ट से जुड़े उनके मामले को ठीक करवा देंगे। पूरे मामले को निपटाने के लिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गयी थी और एडवांस रूप में पौने पांच लाख दे दिये गये थे। दोनों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने 4 फरवरी को डा. ऋिषिराज के एक लाकर की तलाशी ली जिसमे सत्येन्द्र जैन के नाम से दस्तावेज मिले। सत्येन्द्र जैन पहले से ही भ्रष्टाचार के तीन मामलों और मनी लांड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं। सीबीआई से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सत्येन्द्र जैन से जुड़ी तीन सम्पत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।इनमे लगभग 35 बीघा जमीन की पावर आफ अटार्नी से जुड़े दस्तावेज हैं।
अरविन्द केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए ही आम आदमी पार्टी (आप) बनायी थी और अब उसी पार्टी के नेता, विधायक भ्रष्टाचार के दलदल में खड़े दिखाई पड़ रहे हैं।

epmty
epmty
Top