जिग्नेश मेवानी देश भर दलित अधिकारों की लड़ाई लड़ने जा रहें हैं

जिग्नेश मेवानी देश भर दलित अधिकारों की लड़ाई लड़ने जा रहें हैं
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

चण्डीगढ़: गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी अब हरियाणा में दलित राजनीति करने जा रहे हैं। दरअसल बसपा का प्रभाव कम होने की स्थिति में गुजरात के दलित नेता व युवा विधायक जिग्नेश मेवानी अब देश भर में तूफानी दौरे करके राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के माध्यम से दलित अधिकारों की लड़ाई लड़ने जा रहें हैं। इसी कड़ी में जिग्नेश मेवानी ने हरियाणा व यूपी से इस सिलसिले की शुरुआत करने की रणनीति बनाई है। हरियाणा के सोशल एक्टिविस्ट व युवा वकील सुखविंद्र नारा से इन सभी मुद्दों पर हाल ही में चिंतन कर गुजरात में अहम बैठक भी हुई है।
जिग्नेश मेवानी शीघ्र ही हरियाणा में मीटिंग करके अन्य सोशल एक्टिविस्ट व दलित मूमेंट से जुड़े निर्विवाद लोगों से मीटिंग करेंगे। अभी तिथि तय नही है लेकिन समझा जा रहा है कि फरवरी में ही वह हरियाणा में आ सकते हैं। गुजरात की राजनीति में एकाएक उभरे जिग्नेश मेवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह क्षेत्र के ग्राम से 35 साल की आयु में पहली बार विधायक बने हैं। वह निर्दलीय विधायक बने हैं और19 हजार से ज्यादा मतों से जीत कर राष्ट्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। इनके खिलाफ चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बीजपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ,यूपी के सीएम योगी व गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने ताबड़तोड़ जनसभाएं की। मगर जिग्नेश मेवानी का किला बनने से नही रोक सके। यही वजह है कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से नजदीकियां बढ़ रही हैं

epmty
epmty
Top