अभिषेक यादव के फिफ्टी डेज - पुलिस एक्टिव -बदमाश बदहवास - पब्लिक प्रभावित

अभिषेक यादव के फिफ्टी डेज - पुलिस एक्टिव -बदमाश बदहवास - पब्लिक प्रभावित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। आईपीएस अफसर अभिषेक यादव ने जनपद में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज सम्भालते ही अपने हाथ दिखाने शुरू कर दिये थे, हालांकि उनके चार्ज लेते ही मिर्जापुर से पेशी पर आये रोहित सांडू ने वापिस लौटते समय पुलिस हिरासत से फरार होकर अभिषेक यादव सहित मुजफ्फरनगर पुलिस के सामने बडी चुनौती पेश कर दी थीं। उस समय कहा जाने लगा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ के अपराध पर नियंत्रण के तमाम जतन करने के बाद भी बदमाश बेखौफ हैं, लेकिन अभिषेक यादव की पुलिस ने रोहित सांडू को साथियों सहित 16वें दिन मुठभेड़ के दौरान ढ़ेर कर दिया था। इतना ही नहीं अभिषेक यादव अब जनपद में अपने 50 दिनों के कार्यकाल में ऐसे-ऐसे कार्य कर दिखाये हैं, जिससे न केवल पुलिस का इकबाल बुलन्द हुआ है, बल्कि पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियां भी कम हुई हैं। इससे बदमाशों में पुलिस का खौफ भी बढ़ गया है। अपने कप्तान के निर्देश पर पुलिस महकमा कांवड यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शिवभक्तों की सेवा में जुट गया था। खुद एसएसपी अभिषेक यादव ने शिविर का उद्घाटन करने के बाद कांवड़ियों को रोककर दूध पिलवाया था और पेठे की मिठाई भी खिलाई थी। उन्होंने कन्याओं को दक्षिणा भी दी थी। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जनपद पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न कस्बों में कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया।उन्होंने रोडवेज डिपो के बाहर सड़क किनारे खड़ी बसों को देखकर एसएसपी ने चालकों को फटकार लगाते हुए तत्काल बसों को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद डिपो का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था देखकर कर्मचारियों को चेतावनी दी थी। डिपो से लेकर रेलवे रोड तक बसों की कतार लगी थी, जिस कारण यातायात प्रभावित होने से लोगों को परेशानियां हो रही थी।



गुड पुलिसिंग पर आईपीएस अभिषेक को मिला सिल्वर मेडल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह के लिए चयनित किये जाने पर जनपद पुलिस का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। सहारनपुर परिक्षेत्र क 11 पुलिस अफसरों को उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, 6 पुलिस अफसरों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक व उत्कृष्ट सेवा पदक, एक अफसर को केन्द्र गृहमंत्री मेडल फाॅर बेस्ट इंवेस्टीगेशन अवार्ड व अफसरों को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह 15 अगस्त के अवसर पर प्रदान किया गया । इस सूची में जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव को भी पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर मेडल दिया गया है। यह मेडल एसएसपी अभिषेक यादव को कुख्यात रोहित सांडू के साथी सहित एनकाउन्टर, कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने, बकरीद शांतिपूर्वक मनवाने और जनपद में गुड पुलिसिंग के लिए दिया गया है



रक्षाबंधन पर्व पर बंधवाई राखी

इस बार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व एक दिन पहले एसएसपी अभिषेक यादव ने स्कूली छात्र और छात्राओं से राखी बनवा कर एक नए अंदाज में मनाया। एमजी वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कार्यालय में पहुंचकर एसएसपी की कलाई पर राखी बांधी थी। एसएसपी ने उनसे उपहार के बारे में पूछा तो उन्होंने थाना दिखाने की मांग की, जिस पर एसएसपी अभिषेक यादव स्कूली वैन में सवार होकर बच्चों को लेकर शहर कोतवाली पहुचे। जहां उन्होंने उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए जीडी कार्यालय, बैरक तथा अन्य स्थानों के बारे में विस्तार से बताया। एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कार्यालय में लगे बोर्ड पर लिखी हिदी भी बच्चों से पढ़वाई, तथा प्रेरित किया कि वह हिंदी को भी अंग्रेजी के बराबर महत्व दें, क्योंकि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। शहर कोतवाली में बच्चों को स्थानीय पुलिस स्टाफ की ओर से चॉकलेट आदि वितरित की गई। इस अवसर पर छात्र और छात्राओं ने पूछा अंकल आप चोर कैसे पकड़ते हो ? आप उन्हें मारते भी हो? ऑफिस में राखी बाँधने आए छात्र और छात्राओं के कुछ ऐसे ही सवालों से एसएसपी अभिषेक यादव को दो-चार होना पड़ा।



कुख्यात रोहित सांडू का साथियों किया सफाया

ज्ञात हो कि एसएसपी अभिषेक यादव के जनपद में चार्ज सम्भालते ही मिर्जापुर से पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर आये कुख्यात् रोहित साडू को पुलिस जब पेशी के बाद वापिस ले जा रही थी तो उसके साथियों ने पुलिस पर हमला करके रोहित को छुडा लिया था। इस दौरान एसआई दुर्ग विजय सिंह ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें सीधे गोली मार दी। गोली पेट में लगते ही वहीं पर गिर पड़े बदमाश अपने साथी को छुड़ाकर मौके से फरार हो गए। बदमाश भागते समय एक पुलिसकर्मी की इंसास राइफल भी साथ लेकर चले गए। उसे बाद में सड़क के किनारे फेंक अपने साथी को लेकर फरार हो गए थे। उक्त मामले में मिर्जापुर जेल में बंद और पेशी से लौट रहे कुख्यात रोहित सांडू को भूपेंद्र बाफर के साथी पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने भूपेंद्र बाफर पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम वापस थाना जानी मेरठ, अक्षित देशवाल निवासी ग्राम बसेरा थाना छपार, रवि राठी पुत्र रविंद्र राठी निवासी ग्राम सोना थाना मंसूरपुर और संजय को गिरफ्तार किया था सभी आरोपित 25-25 हजार के इनामी थे । एसएसपी के अनुसार सुशील मूंछ की हत्या कराने के लिए ही भूपेंद्र बाफर ने रोहित सांडू को फरार कराया था। मगर कप्तान अभिषेक यादव की पुलिस ने रोहित सांडू को साथियों सहित 16वें दिन मुठभेड़ के दौरान ढ़ेर कर दिया था और सन्देश दे दिया था कि अब मुज़फ्फरनगर में बदमाशों की शामत आने वाली है ।



जब एनकाउंटर के डर से 50 हजार के इनामी विक्की राठी ने किया एसएसपी के सामने सरेंडर

पुलिस द्वारा दी जा रही दबिश के दबाव के कारण गांव जोहरा निवासी रोहित उर्फ सांडू को छुड़ाने की आपराधिक साजिश रचने वाले बदमाश व 50000 के इनामी विक्की राठी ने 16 अगस्त को एसएसपी ऑफिस जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था बता दें कि अपराध की दुनिया से रोहित सांडू का नाम मिटाने के बाद उसके गैंग के सदस्यों को तलाश में अभिषेक की पुलिस ने ऐसे 20 लोगों को चिन्हित किया, जो सांडू के लिए उगाही करते थे। पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों का डोजियर तैयार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने की तैयारी तेज कर दी थी। जिसके चलते रोहित सांडू गैंग को आर्थिक व अन्य प्रकार की मदद देने वाले विक्की राठी ने खुद आत्मसमर्पण किया था।



भ्रष्टाचार की शिकायत पर कर दिया महिला थाना लाईन हाजिर

महिला थाने की दारोगा सीमा यादव के जहरीला पदार्थ खाने के बाद एसएसपी ने महिला थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया था। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें महिला थाने में अनियमितता व दूसरे प्रकार की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर उन्होंने सीओ सिटी से जांच कराई थी। जांच में प्रथम दृष्टया प्रभारी निरीक्षक सहित कई पुलिसकर्मियों के दोषी पाए जाने पर एसएसपी अभिषेक यादव ने यह कदम उठाया है। विस्तृत जांच के लिए एसपी सिटी सतपाल अंतिल को जिम्मेदारी सौंपी गई । लाइन हाजिर होने वाले महिला थाने के स्टाफ में एक इंस्पेक्टर, 8 सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल, 38 कांस्टेबिल शामिल है।



कप्तान ने चलाया दक्ष पुलिस अभियान

पुलिस कप्तान अभिषेक यादव किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों में किसी भी मौके पर किसी भी चूक की कोई भी गुंजाइश छोड़ने के मूड़ में नहीं हैं। उन्होंने हर मौके पर अपनी पुलिस को दक्ष रखने के लिए पुलिस लाईन में तीन दिवसीय दक्ष पुलिस अभियान का शुभारंभ किया , जिसके तहत पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शस्त्र प्रशिक्षण एवं शस्त्राभ्यास कराया गया । पुलिस लाइन में शुरू किये गये दक्ष पुलिस अभियान 3 चरणों में आयोजित किया गया। प्रथम दिन पुलिस लाइन में इस अभियान के प्रथम चरण में जनपद के थानों से चिन्हित आरक्षियों के शस्त्र प्रशिक्षण का शुभारम्भ एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा किया गया था। दक्ष पुलिस अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में जनपद की पुलिस लाइन में प्रत्येक थाने से 1 महिला व 1 पुरुष आरक्षी को चिन्हित कर थाना स्तर पर प्रयोग किये जाने वाले शस्त्रों के सम्बन्ध में 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमे शस्त्रों को खोलना, जोड़ना, शस्त्रों की उपयोगिता, शस्त्रों की साफ सफाई व शस्त्रों के रख रखाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। दक्ष पुलिस अभियान के अन्तर्गत दूसरे चरण में प्रशिक्षण पा रहे सभी कर्मचारी अपने अपने थानों पर जाकर थाने के समस्त कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया। जानकारों की मानें तो बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में कई बार पुलिस के हथियार बेकार साबित होते रहे हैं। ऐसे में पुलिस को बहुत बार जान की हानि भी उठानी पडी है। एक बार तो जब पुलिस के हथियार जवाब दे गये थे, तो एक दरोगाजी ने मुंह से धांय-धांय की आवाज निकालकर बदमाशों को भ्रमित करने का प्रयास किया था। उक्त दारोगा का यह कारनामा मीडिया की सुर्खी भी बना था। भविष्य में ऐसा कुछ न हो, इसी को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अपनी पुलिस को दक्ष बनाने का फैसला किया है और उन्हें हथियार चलाने में ही नहीं, बल्कि हथियारों के बारे में जानने के लिए तीन दिवसीय दक्ष पुलिस अभियान चलाया है। इस अभियान के बाद निश्चित रूप से पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में पुलिस की जान की रक्षा हो सकेगी और बदमाश अपने अत्याधुनिक हथियारों के बल पर पुलिस का मनोबल कम नहीं कर पायेंगे।



अभिषेक की डायल 100 यूपी में टाॅप

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की डायल 100 देहात में 07.40 मिनट और शहर मे 06.11 मिनट सहित जनपद वार 07.09 मिनट के रेस्पांस टाईम का रिकार्ड बनाते हुए यूपी में टाॅप पर बनी हुई है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में यूपी 100 ने संवेदनशीलता के क्षेत्र में भी रिकाॅर्ड कायम किये हैं। कहीं यूपी 100 ने एक्सीडेंट के बाद कार सवार महिला व अन्य को उग्रभीड़ से बचाया, तो हार्टअटैक के मरीज को समय से हाॅस्पिटल पंहुचाकर उसकी जान बचाई, कहीं दुर्घटना में घायलों को समय से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई तो घायल भोलों के छालों पर मरहम भी लगाया। कई बार शानदार कार्य करके पीआरवी ऑफ द डे भी बन चुकी है। एसएसपी अभिषेक यादव अपनी गाड़ी छोड़ डायल 100 की गाड़ी में सवार होकर रेंडम चेकिंग करने के दौरान डायल 100 गाड़ियों का क्विक रिस्पांस टाइम चैक किया। उन्होंने गाड़ियों में वर्दी से लेकर दंगा नियंत्रण उपकरणों को भी देखा। इससे सभी में स्पष्ट संदेश पहुंचा है कि युवा कप्तान कभी भी किसी को भी चैक कर सकते हैं, जिसके चलते पुलिस एक्टिव मोड़ में रहने लगी है।



मीरापुर थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना मीरापुर में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के मद्देनजर थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय इत्यादि को चैक किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से वार्ता करके उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें तत्काल ही दूर करने के निर्देश दिये थे। एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना प्रभारी पंकज त्यागी सहित उप निरीक्षकों व अन्य पुलिसकर्मियों से क्षेत्र की हर छोटी से छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये औचक निरीक्षण के दौरान स्थानीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आयी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में कोई रियायत नहीं मिलनी चाहिए।



ईद उल अजहा पर की मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था

ईद-उल-अजहा के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तथा भाईचारे के माहौल सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव ने ऐसे मुकम्मल इंतजाम किये थे कि जनपद में एक भी जगह से कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटित हो पायी और त्यौहार पूरे सद्भाव के साथ सम्पन्न हुआ। इसके लिए उन्होंने मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं, समाजसेवी व बुद्धिजीवी वर्ग और गणमान्य नागरिकों को विश्वास में लेकर संदेश देने का सफल प्रयास किया था कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था है, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस के इस मैसेज से अमन पसंद लोगों में जहां विश्वास पैदा हुआ था, तो वहीं अराजक तत्वों में खौफ भी कायम हो गया था, कि यदि कुछ भी गडबड करने की कोशिश की तो पुलिस की नजरों से बचना नामुमकीन होगा। इस अवसर पर पैगाम-ए-इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही के सुझाव को तवज्जो देते हुए ईद-उल-अजहा से 2 दिन पहले मंडी थाना क्षेत्र में लगने वाली पशु पैठ पर पुलिस व्यवस्था व त्यौहार के दिन तुरंत कूड़ा उठाने की व्यवस्था की भी गयी थी। उन्हीं की सलाह पर रोड़ पर पुलिस की व्यवस्था सुचारू की गयी थी। एसएसपी अभिषेक यादव के सख्त निर्देश थे कि ईद के अवसर पर कोई नयी परम्परा न डाली जाये एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि ईद के अवसर पर कोई नयी परम्परा न डाली जाये। उन्होने पुलिस अधिकारियों से थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक आयोजित करने तथा मौजिज लोगो के संपर्क में रहने तथा उनके मोबाइल नम्बर रखने के भी निर्देश दिये थे। एसएसपी ने ऐसा माहौल बनाया कि न तो खुले में कटान किया गया और न ही इस बार किसी भी तरह की अफवाहों का बाजार ही गर्म हुआ।



हैलीकाॅप्टर से की थी शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा

एसएसपी अभिषेक यादव ने डीएम सेल्वा कुमारी जे के साथ कांवड यात्रा मार्गो पर कांवडियों की सुरक्षा के मद्देनजर शिव चौक , मुुजफ्फरनगर शहर, खतौली तथा पुरकाजी, हाईवे कांवड मार्गो का हैलीकाॅप्टर के माध्यम से हवाई सर्वेक्षण कर सुंरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सर्वेक्षण के दौरान उन्होने शासन की मंशा के अनरूप मुजफ्फरनगर शहर की हृदय स्थली शिव चौक सहित जनपद की सीमा के अन्तर्गत कांवड मार्ग पर कांवडियों का हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया। कांवड़ यात्रा को शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण चाक-चैबन्द व्यवस्था की गयी थी। जिसके लिए हवाई निरीक्षण भी किया गया था। एसएसपी का मानना था कि जनपद में कांवडियों और श्रद्धालु हमारे अतिथि है उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नही होने दी जायेगी। विभिन्न क्षेत्रों मे सीसीटीवी कैमरे तथा ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही थी।



बुलेट पर सवार होकर एसएसपी अभिषेक यादव ने परखी थी कांवडयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था

जनपद के इतिहास में पहली बार किसी एसएसपी ने मोटर साईकिल पर सवार होकर कांवडयात्रा की सुरक्षा का जायजा लिया। युवा आईपीएस अफसर अभिषेक यादव ने बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांवड यात्रा सुरक्षा परखने का रिकाॅर्ड कायम किया है। जिस किसी को भी पता चला कि मोटर साईकिल पर सवार कोई साधारण पुलिस अधिकारी नहीं है, बल्कि जनपद पुलिस का मुखिया है, तो वह हतप्रभ रह गया था। पुलिस कप्तान का यह कार्य जहां पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया था तो आमजन ने भी इसकी मुक्त कंठ से प्रसंशा की थी।

शाहपुर पुलिस ने किया अवैध हथियारों का कारखाना किया नेस्तनाबूद

11 अगस्त को शाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना की छापेमारी करते हुए तावली के जंगल में अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकड़ा था। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों इरफान पुत्र निसार निवासी तावली थाना शाहपुर तथा इलियास पुत्र समयदीन लुहार निवासी महमूद नगर बझेड़ी रोड थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर मौके से बने अधबने हथियार तथा उपकरण बरामद किये थे।

epmty
epmty
Top