सड़क दुर्घटना में मृतकों की स्मृति में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का पैगाम ए इंसानियत द्वारा आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर में परिवहन विभाग के सौजन्य से विशेष सुरक्षा सप्ताह दिनांक 18 नवंबर से 24 नवंबर तक मनाया गया।

विशेष सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मिनाक्षी चौक पर सड़क दुर्घटना में मृतकों व घायलों की स्मृति में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम का आयोजन पैग़ाम ए इंसानियत समाजिक संस्था ने किया ।

कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा में विनीत कुमार मिश्र सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) मुजफ्फरनगर ने आमजनों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह में सहयोग देने की अपील की ।


विशेष सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृतकों व घायलों की स्मृति में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में पैग़ाम ए इंसानियत समाजिक संस्था के अध्यक्ष आसिफ़ राही ने अपील की कि स्टैंडर्ड के मुताबिक नियमो का पालन करते हुए सफर करें और तेज रफ्तार न हो, हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें और चार पहिया गाड़ियों में सीट बेल्ट जरूर लगाएं,मुज़फ्फरनगर ट्रक एंव ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव योगेन्द्र मोहन तायल ने कहा अनुशासन के द्वारा वाहन चलाए और यातायात के नियमों का पालन करें।


विशेष सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृतकों व घायलों की स्मृति में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम का संचालन सेक्युलर फ्रंट के संयोजक गौहर सिद्दीकी ने किया ।

आखिर में मौन रखकर सड़क दुर्घटना में मृतकों व घायलों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मौ अली अलवी,मेहबूब आलम एडवोकेट, इकराम कस्सार,बदर खान आदर्श, दिलशाद पहलवान ,फैज़ान अंसारी,अमीर आज़म कल्लू,दिलशाद अंसारी,शहजाद क़ुरेशी,मेहबूब अनवर,मास्टर इसरार,शाहवेज राव,शमीम कस्सार,इरफान अल्वी ने हिस्सा लिया।

epmty
epmty
Top