कानून व्यवस्था के साथ किसी को खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा : सीओ सिटी दीक्षा शर्मा

कानून व्यवस्था के साथ किसी को खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा : सीओ सिटी दीक्षा शर्मा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशानुसार शहर कोतवाली के रोहाना चौकी क्षेत्र के गांव बहेड़ी में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।







सीओ सिटी दीक्षा शर्मा ने कहा कि गांव में आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए


मीटिंग में गांव के ज़िम्मेदार लोगों को सम्बोधित करते हुए सीओ सिटी आईपीएस अफसर दीक्षा शर्मा ने कहा कि गांव में आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए। उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कुछ दिनों में बाबरी मस्जिद रामजन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने वाला है।






हिन्दू मुस्लिम भाइयों को कोर्ट के निर्णय और भारतीय संविधान पर पूरा भरोसा रखने की जरूरत है। अदालत जो भी फैसला दे उसका सभी सम्मान करें । उन्होंने कहा कि अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला सुनाए रोहाना क्षेत्र वासियो को उसका सम्मान करना है और आपसी भाईचारा और हिंदू मुस्लिम एकजुटता को बनाए रखना है।





शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को दें


मीटिंग में शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर मेसेज भेजकर माहौल को खराब करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को दें। ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन लगाम कस सके। इस में रोहाना चौकी प्रभारी संजय त्यागी एंव गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top