इस जिले में सिस्टम से बिक रही है शराब

इस जिले में सिस्टम से बिक रही है शराब

मुज़फ्फरनगर कल से शुरू हुई शराब की बिक्री के बाद खरीदने को लेकर मच रही अफरा तफरी के बीच मुज़फ्फरनगर जनपद में शराब के सिस्टम से बिक रही है।

गौरतलब है कि 24 मार्च से लॉक डाउन के कारण देश भर में शराब की बिक्री रोक दी गयी थी ऐसे में सुरा के शौकीन इस कदर परेशान थे कि कई जगह तो शराब ने मिलने के कारण सेनिटाइजर पीने के मामले भी सामने आने लगे थे।



लॉक डाउन सीजन 3 शुरू होने पर केंद्र सरकार ने शराब की दुकाने खोलने का निर्णय लिया । चारो तरफ आलोचनाओं के बीच 4 मई से जैसे ही शराब की बिक्री हुई शौकीन लोग दुकानों की तरफ दौड़ पड़े। बड़ी भीड़ होने के कारण ज्यादातर शहरों से अफरातफरी के मामले सामने आए लेकिन मुज़फ्फरनगर का प्रशासनिक अमला चौकन्ना था तभी तो उन्होंने 4 मई की जगह आज 5 मई को शराब की बिक्री शुरू की।

दरअसल यहां के जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने पहले दिन शराब की बिक्री नही कराकर शराब की शॉप के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर गोल घेरे बनवाये और उदय प्रकाश तथा उनकी टीम ने अन्य जनपदों में क्या क्या खामी रही उसका समझते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पूरी रणनीति बनाते हुए एक दिन बाद शराब की बिक्री शुरू की। गोल घेरे बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग प्रत्येक शराब की दुकान पर किया जा रहा है।

जिला आबकारी विभाग की रणनीति का ही नतीजा है कि मुज़फ्फरनगर में शराब सिस्टम से बिक रही है।

आबकारी अधिकारी खुद कर रहे है निरीक्षण

शराब की बिक्री में कोई भी गड़बड़ी ना हो इसके लिए भी जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश और उनकी टीम लगातार दुकानों का निरीक्षण कर रही है। खुद आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश सभी दुकानों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लेने के साथ साथ दुकान संचालकों को शराब की बिक्री के बीच आ रही खामियों से अवगत कराते हुए उन्हें समझा भी रहे है।

सूरा के शौकीनों से भरवाया जा रहा है फार्म

शराब की शॉप पर जो व्यक्ति खरीदने आ रहा है दुकानदार द्वारा उससे एक फार्म भी भरवाया जा रहा है। उस फार्म में शराब खरीदने आये व्यक्ति का नाम, पिता के नाम एंव पते सहित तथा क्या आप हाथ धोते है, मास्क लगाते है, किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से बचते है के साथ साथ उसमे भरवाया जा रहा है कि आपको खांसी, जुखाम,या बुखार तो नही है।

epmty
epmty
Top