पुलिस झंडा दिवस पर सीओ सिटी डाॅ. दीक्षा शर्मा ने पुलिस लाईन में फहराया ध्वज

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। शौर्य, सेवा और समर्पण की पहचान के रूप में प्रधानमंत्री के हाथों प्राप्त हुए पुलिस ध्वज की यादगार को संजोते हुए आज यूपी पुलिस ने झण्डा दिवस पूर्ण उल्लास और संकल्प के साथ मनाया। यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके आवास पर पहुंचकर पुलिस ध्वज का प्रतीक लगाया तो वहीं जनपद मुजफ्फरनगर में भी पुलिस लाईन से लेकर थानों और कार्यालयों में पुलिस ध्वज दिवस मनाया गया।


बात दें कि इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। 23 नवम्बर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया गया था। इसी दिन पीएसी को भी ध्वज प्रदान किया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा यह ध्वज यूपी पुलिस एवं पीएसी के बल द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन तथा उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता के फलस्वरूप प्रदान किया गया था। इसे यूपी पुलिस के लिए सबसे गौरव का विषय माना जाता है, जिसमें पूरे देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा पहला राज्य है, जिसमें नागरिक पुलिस व पीएसी बल को देश के प्रधानमंत्री द्वारा ध्वज प्रदान किया गया है। यूपी पुलिस की इसी शौर्य उपलब्धि की याद में प्रत्येक वर्ष 23 नवम्बर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। इसमें सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस अधिकारी पुलिस ध्वज का बैज लगाकर इस दिन के लिए बधाई प्रस्तुत करते हैं।






सीओ सिटी आईपीएस डाॅ. दीक्षा शर्मा द्वारा पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पुलिस ध्वज फहराया

इसी झण्डा दिवस की याद में जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार को जनपदीय पुलिस लाईन व सभी थानों और पुलिस कार्यालयों पर पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस ध्वज फहराया गया। इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को पुलिस ध्वज लगाया और कानून व्यवस्था में सहयोग और समर्पण के लिए कर्मचारियों की सराहना की। इस अवसर पर सीओ सिटी आईपीएस डाॅ. दीक्षा शर्मा द्वारा पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पुलिस ध्वज फहराया गया। इसके साथ ही जनपद के सभी थानों में झण्डा दिवस के अवसर पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर पुलिस ध्वज को सलामी दी गयी। पुलिस कर्मचारियों को पुलिस ध्वज के बैज वर्दी पर लगाकर इस दिन के बारे में बताया गया। पुलिस लाईन में भी कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक वर्दी की कमीज की बांई जेब की बटन के ऊपर लगाया गया।

epmty
epmty
Top