डीएम ने काली नदी को अतिक्रमण एवं प्रदूषण मुक्त कराने के लिए किनारे बसें गांवों का किया निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज काली नदी का अतिक्रमण मुक्त व प्रदूषण मुक्त कराने के उद्देश्य से काली नदी के किनारे वाले गांवों जिनमें सिम्भालकी, खामपुर, कोल्हाहेडी, बढीवाला, रेई, सादपुर, मलीरा नहर पुल, न्याजुपुरा में नाले का निरीक्षण एवं बेगराजपुर औधोगिक क्षेत्र में बह रहे गन्दे नाले का निरीक्षण कर अधिकारियेां को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


नाले के पानी का सैम्पल भी भरवाकर उसकी जांच कराये जाने के निर्देश


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बेगराजपुर में नाले के पानी का सैम्पल भी भरवाकर उसकी जांच कराये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि नदियों के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जायेगा कि नदी में कूड़ा-करकट व मलवा न डाला जाये।


जल संरक्षण हेतु उपाय एवं जनजागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि मनुष्य के जीवन के लिए जल अति आवश्यक है और बिना जल के जीवन सम्भव नही है। उन्होने कहा कि हम अपनी नदियों को साफ और स्वच्छ रखे, गन्दा पानी न जाने दे और नदियों के किनारे गन्दगी न करे।काली नदी में अतिक्रमण एवं प्रदूषण के विभिन्न कारकों की पहचान करके उनकी रोकथाम के उपाय के लिए अभियान चलाया जायेगा और जल संरक्षण हेतु उपाय एवं जनजागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।


नदियां धरती का प्राण मानी जाती है जो हमारे पृथ्वी व समस्त जीव जगत को जिन्दा रखती है


जिलाधिकारी ने कहा कि नदियां धरती का प्राण मानी जाती है जो हमारे पृथ्वी व समस्त जीव जगत को जिन्दा रखती है। उन्होने कहा कि गम्भीर चिंता का विषय है कि नदियों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। उन्होने कहा कि शहरी नालों की गन्दगी व ओद्यौगिक कचरे को बिना शुद्ध किये नदी में न डाला जाये। उन्होने कहा कि आम जनमानस ने नदियो को सुरक्षित रखने का भाव होना चाहिए और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित एवं जागरूक किये जाने की आवश्यकता है।

नदियो के किनारे अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये


जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के अस्तित्व और उनके वास्तविक स्वरूप को कायम रखने के लिए जन सहभागिता भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी लोग सहयोग करे और अन्य लोगो को भी जागरूक करे कि नदियों को न तो स्वयं गन्दा करे और न ही दूसरो को करने दे। उन्होने जनमानस से अपेक्षा की है कि नदियों के प्रवाह को निर्मल बनाये रखने के लिए उसमें कूडा करकट न डाला जाये और नदियो के किनारे अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये।


इस अवसर पर ज्वाईट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीणा, एसडीएम सदर विजय कुमार, सिचांई विभाग, जल निगम व प्रदूषण नियन्त्रण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

epmty
epmty
Top