जिला कारागार में बंद कैदी की मौत-परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जिला कारागार में बंद कैदी की मौत-परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में एनडीपीएस मामले में बंद कैदी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी पर लटके कैदी को नीचे उतरवाया और परिजनों को मामले की सूचना देते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया। परिजनों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जेल प्रशासन पर कैदी की हत्या कराने का आरोप लगाया।


सोमवार को जिला कारागार में एनडीपीएस के एक मामले में बंद कैदी शाहिद सवेरे लगभग 4.30 बजे फांसी पर लटका हुआ मिला। दिन निकलते ही हुई कैदी की मौत की सूचना से जेल प्रशासन में हडकंप मच गया। जेल प्रशासन के मुताबिक किसी अन्य कैदी ने अधिकारियों को उसके फांसी पर लटके होने की जानकारी दी। जेल प्रशासन ने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस और जिला प्रशासन को दी। जानकारी मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह और तहसीलदार फॉरेंसिक टीम के साथ जिला कारागार में पहुंचे और फांसी के फंदे पर लटक रहे शाहिद के शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर शाहिद की मौत की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे और जेल प्रशासन पर शाहिद की हत्या करवाने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे मृतक कैदी शाहिद के परिजनों ने कहा कि जेल में बंद उनके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी जेल में हत्या कराई गई है।

गौरतलब है कि मृतक शाहिद लगभग 1 वर्ष से एनडीपीएस के एक मामले में जिला कारागार में बंद था। जेल प्रशासन शाहिद द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात कह रहा है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा कैदी शाहिद का शव जब परिवारजनों को सौंपा गया तो वह उसे लेकर न्याजूपुरा के ग्राम प्रधान के कार्यालय पर पहुंच गए और वहां पर शव को रखकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिवारजनों ने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा शाहिद की हत्या कराई गई है। कैदी के परिजनों द्वारा ग्राम प्रधान के बाहर हंगामा किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस अभी तक मौके पर मौजूद रहकर मामले को शांत करने के प्रयासों में लगी हुई है। उधर पुलिस ने परिजनों के आरोपों का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top