भैयादूज पर मुजफ्फरनगर पहुँचे भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर

भैयादूज पर मुजफ्फरनगर पहुँचे भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर

मुजफ्फरनगर भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद आज मुजफ्फनगर पहुँचे। जनपद में आने के बाद भीम आर्मी चीफ मुजफ्फनगर के किला मौहल्ला में कुल्लन देवी के आवास पर पहुँचे, जहाँ पर कुल्लन देवी ने उनकी आरती उतारकर स्वागत किया।

कुल्लन देवी के आवास पर पहुँचने के बाद से ही वहाँ पर लोगों का आना- जाना शुरू हो गया। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हो गये और पार्टी व चन्द्रशेखर आजाद के नाम के जयकारे लगाने शुरू कर दिये।

चन्द्रशेखर आजाद ने मीड़िया से बात करते हुए बताया कि मैं मुजफ्फरनगर में परिवार से मिलने आया हूँ। मां मेरी बराबर में बैठी हुई है ,मैं इनसे आशीर्वाद लेने आया हूँ और इनको विश्वास दिलाने आया हूँ कि षड्यंत्र करके दो बड़े परिवारो ने देश में चमार जाति और भगवान वाल्मीकि महाराज के जो मानने वाले लोग है। उन पर अत्याचार किया हैं, मै उन्हें एकजुट करने आया हूँ। वाल्मीकि समाज के दोनों समाज को एकजुट करना है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब, कबीर दास जी महाराज, गुरु नानक जी महाराज, मेरे गुरु मान्यवर साहब कांशीराम और दीना भाना वाल्मीकि जी, हो सभी ने हमे एकता का रास्ता दिखाया था। हमारी एकता नहीं है इसीलिये हमारे पास सत्ता नही है। हमारे पास सत्ता नही तो हमारे लोग सड़को पर परेशान हैं, रोज उन पर अत्याचार हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि हाथरस अभी बड़ा उदाहरण और कल बस्ती में हुआ है । रोज हमारी बहन बेटी के साथ अत्याचार हो रहे है। उनकी हत्याए हो रही है और अब ये जातिवाद खत्म होना चाहिए। मैं अपने लोगों को तैयार कर रहा हूं परिवार को इकट्ठा करके ताकि सत्ता कि चाबी इस समाज को दे दूं।

चंद्रशेखर ने कहा कि आने वाले चुनाव में सत्ता की प्राप्ति के लिए संघर्ष जारी रहेगा। हर विधानसभा में बूथ कमेटियों का निर्माण हो रहा है। उसके साथ अच्छे प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा, जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी इस नियम, इस नीति पर चला जायेगा। दलित समाज कि सभी जातियों को, बैकवर्ड समाज कि सभी जातियों को व माइनोरिटी समाज कि सभी जातियों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा और आगे जो भी होगा। उन्होंने कहा कि आज तो मेरी मां यहां है और मां का आशीर्वाद है। उनका हाथ मेरे सर पर है, मैं आगे भी इस लड़ाई को जारी रखूगां और मैं यह सकंल्प करता हूँ कि जबतक मैं यहां हूँ तब तक इस एकता को टूटने नही दूंगा।










epmty
epmty
Top