गंगा किनारे के सभी गांवों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से संतृप्त किया जायेगा : डीएम

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज गंगा किनारे के ग्राम फिरोजपुर व ग्राम शुक्रतारी के मजरा बहुपुरा में ग्राम वासिेयां की समस्याओं के निस्तारण एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से संतृप्त करने के लिए जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस जन चौपाल मे सभी विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में कैम्प लगाकर ग्राम वासियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी ग्राम वासियों से कहा कि वे गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिये सहयोग करे तथा उन्हे साफ रखे क्योकि नदी साफ रहेगी तो नदियों का पानी सिचाई एवं पेयजल हेतु उपयोग में लाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर गंगा नदी के किनारे के ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे है सभी ग्राम वासी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण, कराकर अपना उपचार कराये सभी जाॅचे व दवाइयां निषुल्क दी जा रही है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर लगाये गये विभागीय योजनाओं के कैम्प का निरीक्षण भी किया तथा सूचना विभाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा दी जा रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कल्याणकारी योजनओं को भी सुना। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्राम बहूपुरा में गंगा यात्रा के अन्तर्गत पात्रो को कम्बलों का भी वितरण किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम कुलदीप मीणा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


epmty
epmty
Top