आये दिन हो रही साइबर ठगों पर कार्रवाई- बोल रहे मुजफ्फरनगर पुलिस को शुक्रिया

आये दिन हो रही साइबर ठगों पर कार्रवाई- बोल रहे मुजफ्फरनगर पुलिस को शुक्रिया

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में साइबर हेल्प सेंटर ने तीन आवेदकों के 37 हजार रूपये वापस कराये हैं। तीनों आवेदक पैसे वापस पाकर प्रसन्न हुए और मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद बोला। एसएसपी की अगुवाई में लगातार साइबर ठगों पर कार्यवाही करते हुए आवेदकों के पास वापस किये जा रहे हैं।

बता दें कि आवेदक मौहम्मद हुसैन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी मकान नंबर 47 मल्लूपुरा थाना सिविल लाईन मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेज कर उनके खाते से 7 हजार रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कैश-फ्री को फ्राड से अवगत कराकर 7 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदक विकास कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कसौली थाना चरथावल मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेज कर उनके खाते से 8 हजार रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए डवइपाूपा को फ्राड से अवगत कराकर 8 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदक अमन कुमार पुत्र यूनुस निवासी कस्बा व थाना खतौली मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेज कर उनके खाते से 22 हजार रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए VPLUS Solution को फ्राड से अवगत कराकर 22 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।



epmty
epmty
Top