5वें जिला स्तर योगा चौम्पियनशिप अवार्ड सेरेमनी का हुआ आयोजन

5वें जिला स्तर योगा चौम्पियनशिप अवार्ड सेरेमनी का हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन, इकाई जिला, मुजफ्फरनगर (यू0पी0) के तत्वाधान में 5वें जिला स्तर योगा चौम्पियनशिप अवार्ड सेरेमनी का आयोजन श्रीराम कॉलेज के सभागार में किया गया। जिसका शुभारम्भ गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ फाउन्डर चेमयमैन, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज, आचार्य यश पाराशर ज्वान्ट सैकेट्री योगा फैडरेशन ऑफ इण्डिया एवं सचिव, उत्तर प्रदेश योग एसोएसिशन, डॉ0 सत्यवीर आर्य, कुशपुरी, डॉ0 वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष, देवराज चेयरमैन, प्रत्युष गोयल, वाइस चेयरमैन, महेशपाल सिंह, कुलदीप सिवाच, आचार्य सुनील कुमार, भूदेव सिंह, तेजसमुनि, प्रेरणा मित्तल, सोनिया लुथरा और प्रवेन्द्र दहिया के द्वारा विद्यादायिनी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


राज्य स्तर योगासन चौम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयनित मेधावी योग विद्यार्थियों और योगाचार्य क्रमशः शिवम शर्मा, वेदिका, हिमांशु मलिक, सुहानी, सक्षम, बंसल, गुनगुन, विशेष सैनी, अंजलि, हर्ष, बलराम, छवि, विपुल कुमार, कुमकुम पुण्डीर, इति रानी, सचिन कुमार, नेहा शर्मा, राजीव रघुवंशी, नीलम राठी, सुरेन्द्र पाल और रेखा वर्मा को उत्तर प्रदेश योगा एसोशिएशन के पदाधिकारी देवराज, प्रत्युष गोयल, प्रवेन्द्र दहिया, अनिल शास्त्री, संदीप मलिक, शिव कुमार, अनुज शर्मा, कुलदीप सिवाच, पंकज धीमान, महेश पाल, चन्द्रपाल, रणवीर सिंह, सुघोष आर्य, रजनीश कुमार, रचना सिंह, और कार्यक्रम अतिथियों द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आचार्य यश पाराशर ने मेधावियों और योगाचार्य को सम्बोधित करते हुए बताया कि योगासन और प्राणायाम करना ही मात्र योग नहीं है बल्कि यम, नियम से आरम्भ करके समाधि तक पहुँचना ही योग है। जिसको हम बहुत ही कठिन मानते है मगर यह कठिन नहीं है इसके लिए हमें स्वयं को पहचानना और उसका अनुसरण करना मात्र है। डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने भी सभा को सम्बोधित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वीरपाल निरवाल ने अपने सम्बोधन में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम अपने माननीय प्रधानमंत्री जी के बहुत कृतज्ञ है कि उन्हीं की वजह से आज योग जो भारतियों की प्राचीन विधा है को विश्व स्तर पर उच्च सम्मान प्राप्त कराया और 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस मनाता है, यह सब हमारे मा0 प्रधानमंत्री जी की देन है, हम सबको योग को अपने जीवन में स्थान देकर स्वयं को स्वस्थ रखना चाहिए।

समाज में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले और योग के प्रचार व प्रसार में दिन-रात लगे हुए योगाचार्यों और मनीषियों धिरेन्द्र गुप्ता, जीतसिंह तोमर, अश्वनी कुमार, सिखी शर्मा, अविनाश त्यागी, गजेन्द्र कुमार राणा, आचार्य सम्राट ललित शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, प्रिया सिंह, अरविन्द वेदवान, साक्षी शर्मा, सुनील कुमार, रीना अग्रवाल, एल0के0 मित्तल, बबीता राणा, वेदप्रकाश शर्मा, कमल गोयल को भी उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यक्रम अतिथियों के द्वारा स्मृति चिह्न देकर उनका भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम के बीच-बीच में मेधावी छात्र व छात्राओं बलराम, सत्यम, सत्यनारायण, आलोक, कोमल, सिद्धार्थ सैनी, अंकुर मान, विपुल कुमार, वमाक्षी वर्मा, ज्योति, कुमकुम पुण्डीर, प्रफूल, आशिष कुमार बालियान, अनुधी वर्मा, अशिता अरोरा आदि ने योग की भिन्न मुद्राओं द्वारा सभा प्रांगण में उपस्थित सभी को दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया और पूरा प्रांगण उनकी भव्य प्रस्तुतियों को देखकर करतल ध्वनियों से गूंज उठा। डिस्ट्रिक चेयरमेन धीरज, भूतपूर्व प्रधानाचार्य, भूदेव सिंह और कुशपुरी ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्यों को भी योग एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया तथा इसी के साथ राज्य स्तर पर सबसे ज्यादा चयनित कराने वाले मेधावियों में प्रथम स्थान पर ग्रीन लैण्ड योगा एकेडमी मुजफ्फरनगर, द्वितीय स्थान पर ओम योगा सैन्टर मुजफ्फरनगर तथा तृतीय स्थान पर गुरूकुल संस्कृति महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मंच का सुन्दर संचालन शिव कुमार और अनिल शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया।



epmty
epmty
Top