आखरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है : कपिल देव अग्रवाल

आखरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है : कपिल देव अग्रवाल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल ने छात्र छात्राओं का सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा प्रत्येक दशा में अपना लक्ष्य हासिल करे, जब तक लक्ष्य हासिल न हो चलते रहिये चलते रहिये। एक दिन अवश्य आप अपने लक्ष्य तक पहुचेगे। उन्होने कहा कि दृढ इच्छाशक्ति से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।






राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिलाधिकारी आज जनपद में पंडित दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत निशुल्क कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के नये सत्र का शुभारंभ कर रहे थे।





राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सभी येाजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सभी को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होने बच्चों से कहा कि स्वयं पर पूर्ण विश्वास रखें, परिश्रम करे। उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के साथ भी संवाद किया। इस अवसर पर उन्होने छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण हेतु वस्त्रों का वितरण भी किया।





जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने छात्र छात्राओं का सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करे। पहले दिन से ही परिश्रम करें। उन्होने बच्चों का समझाया कि प्रशिक्षण को हल्के में न ले। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इसकों अपनी आजीविका का माध्यम बनाये और दूसराें को भी रोजगार मुहैया कराये। केन्द्र संचालक ने बताया कि केन्द्र पर 2 ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फैशन डिजाइनिंग एवं इलैक्ट्राॅनिक है। प्रशिक्षण की अवधि 144 दिन की है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी सहित अन्य अधिकारीगण व भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top