भारत में नये बदलाव में मीडिया की अहम भूमिका : भूपेन्द्र चौधरी

भारत में नये बदलाव में मीडिया की अहम भूमिका : भूपेन्द्र चौधरी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के दीपावली मिलन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज भारत में दुनिया जो भी बदलाव देख रही है, उसको लाने के लिए मीडिया ने भी एक सार्थक भूमिका अदा की है। भारत में राष्ट्रवादी विचारधारा का उदय हुआ है और इसके लिए देश की मीडिया के योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता है।





सकारात्मक मीडिया ने देश में परिवेश को बदलने का काम किया


भोपा रोड स्थित एक बैंकट हाॅल में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, व्यसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक बुढाना उमेश मलिक, एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल,सीओ हरीश भदौरिया,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह व नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार मौजूद रहे।





पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने जनता की समस्याओं को समाधान की ओर ले जाने का काम किया है। लम्बे कालखंड के बाद ऐसा अच्छा अवसर आया है, जब देशहित की बात कहने वालों को सम्मान मिल रहा है। पहले देशहित के बात कहना भी भारत में एक जुर्म हो जाता था। उनको दबाया जाता था, लेकिन मीडिया की सार्थकता के कारण ही देश में राष्ट्रवादी विचारधारा का उदय हुआ है। कश्मीर में आज भारतीयता का प्रवेश हुआ, इसमें भी मीडिया की बड़ी भूमिका रही है। मीडिया के कारण ही हम आगे बढ़े हैं। सकारात्मक मीडिया ने देश में परिवेश को बदलने का काम किया और राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर देश में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।




सामाजिक दायित्वों में भी यहां की मीडिया ने बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है


केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर जैसी मीडिया उन्होंने कहीं नहीं देखी है। यहां फ्रेंडली मीडिया का माहौल है। दीपावली बहुत अच्छा पर्व रहा है। यहां की पत्रकारिता भी निष्पक्ष रहती है। सामाजिक दायित्वों में भी यहां की मीडिया ने बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है।




मीडिया के योगदान से ही मैं राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ पाया हूं


राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मीडिया के योगदान से ही मैं राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ पाया हूं। मुजफ्फरनगर में पत्रकारिता का कभी पतन नहीं हो सका है। मुद्दों की पत्रकारिता यहां पर की जाती रही है। जब भी माहौल खराब हुआ मीडिया ने निष्पक्षता के साथ एक सामाजिक भूमिका निभायी है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार एक ऐसी कड़ी है जो छोटे से छोटे लोगों की आवाज को उठाता है और पत्रकार पर एक चौथा स्तंभ होने के साथ-साथ देश के हितों में भी काम कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन वशिष्ठ भारद्वाज ने किया।





कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र चौधरी, अरविंद भारद्वाज, उज्जवल चौधरी, कपिल कुमार, राशिद अली 'खोजी', भूषण भास्कर, ऋषिराज राही, शरद गोयल, सलेक चन्द पाल, लोकेश भारद्वाज, अमित पाल, अमित पुण्डीर, संजीव तोमर, तरुण पाल, विनोद पाराशर, भारत भूषण अरोरा,सचिन जोहरी विजय सैनी सौराज सिंह, विजय शर्मा, भूषण पाल, राजू सिंह, मनीष कुमार, मनीष चौहान, दिलशाद सैफी, ओमदत्त आर्य, विजय कर्णवाल, शिवम जैन नयन जाग्रति, दिलशाद मलिक, तसलीम अहमद, अब्दुल्लाह राना समाजसेवीभीम सैन कंसल, सतीश चन्द गोयल, राकेश बिन्दल, शरद गोयल बन्टी, सुभाष चौधरी, अशोक बालियान, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ सुधीर सैनी, हरीश अहलावत, सत्यपाल सिंह पाल, प्रेमपाल भाटी, अमित सैनी, किशोर गोयल बबलू, संजीव गौल्डी़, नवनीत काम्बोज, अचिन्त मित्तल, चन्द्रकांता, रामपाल माण्डी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top