मुजफ्फरनगर एआरटीओ कार्यालय का केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर एआरटीओ कार्यालय का केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया उद्घाटन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । काफी दिनों से चली आ रही एआरटीओं कार्यालय के स्थानान्तरण एवं नवीन भवन में कार्यालय के शुभारम्भ की प्रतीक्षा आज समाप्त हो गई। केंद्रीय राज्य मंत्री डा0 संजीव बालियान ने आज ट्रांस्पोर्ट नगर में 677.36 लाख की लागत से बने तीन मंजिला सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया।





केंद्रीय राज्य मंत्री डा0 संजीव बालियान ने कहा कि इस कार्यालय के बनने से लाइसेंस बनवाने वालों व अन्य एआरटीओ कार्यालय से सम्बन्धित कार्यो के लिए बेहतर व सुविधाजनक होगा।




केंद्रीय राज्य मंत्री डा0 संजीव बालियान ने बताया कि इस नवीन भवन के स्वीकृति 2015 में मिली थी जो कि 2018 में जाकर पूर्ण हो गया था। इसका निर्माण उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 शामली ईकाई द्वारा किया गया है। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित विशिष्टियों के अनुरूप कराया गया है। इस भवन में तीन तल बनाये गये है। रेन वाटर हार्वेस्टिग व दिव्यागों के लिए शौचालय की सुविधा भी इसमें कराई गई है। भवन में अण्डरग्राउड वाॅटर टैंक एव पम्प फायर फाईटिंग व लिफ्ट की सुविधा भी कराई गई है।


इस अवसर पर विधायक कपिल देव अग्रवाल, उमेश मलिक, विजय कश्यप, विक्रम सैनी, प्रमोद ऊटवांल, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, जिलाध्यक्ष बीजेपी सुधीर सैनी सहित उप परिवहन आयुक्त मेरठ संजय माथुर, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहारनपुर कपिल देव सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मुजफ्फरनगर राजीव बंसल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top