दूसरी जाति में शादी करने पर 13 कपल के साथ किया यह काम-मुकदमा दर्ज

दूसरी जाति में शादी करने पर 13 कपल के साथ किया यह काम-मुकदमा दर्ज

मुंबई। अंतरजातीय विवाह किए जाने के मामले को लेकर आयोजित की गई पंचायत में 13 जोड़ों का सामाजिक बहिष्कार किए जाने का आदेश दिया गया। पुलिस और प्रशासन की ओर से पंचायत के इस फरमान का संज्ञान लेते हुए जाट पंचायत के 6 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र जनपद के सांगली जिले में आयोजित की गई पंचायत की ओर से किए गए 13 जोड़ों के सामूहिक बहिष्कार के मामले में रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि घुमंतू जनजाति नंदीवाले समुदाय की जाट पंचायत की ओर से 9 जनवरी को सांगली के पलूस में हुई पंचायत के दौरान 13 दंपत्तियों के सामाजिक बहिष्कार का आदेश दिया गया था। इस मामले में पीड़ित और शिकायत कर्ताओं में एक व्यक्ति ने कहा है कि इन 13 जोड़ों की शादी 1 साल पहले जिले के अलग-अलग भागों में हुई थी। पलुस थाने के इंस्पेक्टर विकास जाधव ने बताया है कि हमने इस सिलसिले में जाट पंचायत के 6 सदस्यों के खिलाफ 13 जोड़ों का उनके समुदाय से बाहर शादी करने पर कथित तौर पर सामाजिक बहिष्कार किए जाने का मामला दर्ज किया है।



epmty
epmty
Top