मिड डे मील खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की हालत- DM ने दिए जांच के आदेश

मिड डे मील खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की हालत- DM ने दिए जांच के आदेश

कुशीनगर। मिड डे मील के अंतर्गत बने दाल पीठा खाने के बाद बच्चों को पेट दर्द एवं उल्टी की शिकायत होने लगी। बच्चों की हालत बिगड़ते ही विद्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में मिड डे मील खाने से बीमार हुए बच्चों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर बच्चों का इलाज शुरू कर दिया। बीमार हुए बच्चों की हालत खतरे से बाहर होना बताई गई है। जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी मिलते ही घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

शुक्रवार को कुशीनगर के खड्डा ब्लाक के गांव शिवदत्त छपरा स्थित संविलियन विद्यालय में मिड डे मील के अंतर्गत दाल पीठा बनाया गया था। जिसे खाने के लिए बच्चों को दोपहर के भजन के रूप में परोसा गया।

मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को पेट दर्द एवं उल्टी की शिकायत होने लगी। बच्चों को बीमार हुआ देखकर विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। विद्यालय की प्रभारी संध्या के साथ मौके पर जमा हुए लोगों ने अध्यापकों की मदद से पेट दर्द एवं उल्टी की शिकायत कर रहे तकरीबन 30 बच्चों को एंबुलेंस की सहायता से कोटवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर बच्चों का इलाज शुरू कर दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी उमेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राम जिया वन मौर्य और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश पटेरिया समेत पूरा प्रशासनिक अमला सीएससी पर पहुंच गया। जिलाधिकारी ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम खडड़ा आशुतोष कुमार, खंड विकास अधिकारी आदि की टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

epmty
epmty
Top