मिड डे मील खाते ही मचा कोहराम- बीमार हुए बच्चे कराएं हॉस्पिटल में भर्ती

मिड डे मील खाते ही मचा कोहराम- बीमार हुए बच्चे कराएं हॉस्पिटल में भर्ती

रीवा। गणतंत्र दिवस के मौके पर खाने के लिए बच्चों को परोसे गए मिड डे मील ने बुरी तरह से कोहराम मचा दिया। तबीयत खराब होने की वजह से बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को जनपद रीवा की सिरमौर ग्राम पंचायत पडरी में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्राथमिक पाठशाला में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में शामिल हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुकों के सम्मुख बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यकर्मों की प्रस्तुति दी। समारोह में शामिल होने आए लोगों ने प्रस्तुति देने वाले बच्चों का तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब बच्चों को मिड डे मील के अंतर्गत पूडी और सब्जी खाने को दिए गए तो इन्हें खाते ही बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। देखते ही देखते 30 से भी ज्यादा स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों के बीमार होते ही मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। बीमार हुए सभी बच्चे आनन-फानन में सिरमौर ले जाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराए गए, जहां बच्चों का उपचार चल रहा है।

epmty
epmty
Top