45 साल से अधिक उम्र के लोगों पर कोरोना का कहर, 85 फीसदी मरीजों की हो रही मौत

45 साल से अधिक उम्र के लोगों पर कोरोना का कहर, 85 फीसदी मरीजों की हो रही मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना से मरने वाले लोगों में सबसे ज्यादा 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग हैं। सरकारी डेटा के अनुसार, कोरोना से मरने वाले 85 फीसदी लोग 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने मीडिया को बताया कि देश की कम से कम 25 प्रतिशत आबादी 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग की है और कोरोना से संबंधित 85 फीसदी मौतें इसी आयु वर्ग में हुई हैं। इस उच्च जोखिम आयु समूह पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश कोरोना महामारी से लड़ाई में अच्छा कर रहा है। इसके अलावा अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना से मरने वाले मरीजों की दर सबसे कम है।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top