सपना चौधरी होगी गिरफ्तार- कोर्ट ने जारी किए अरेस्ट वारंट

सपना चौधरी होगी गिरफ्तार- कोर्ट ने जारी किए अरेस्ट वारंट

लखनऊ। राजधानी की अदालत की ओर से जानी मानी हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम अदाकारा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करते हुए अगली सुनवाई में उन्हें अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है। जिसके चलते हरियाणवी डांसर की गिरफ्तारी की संभावना निश्चित हो गई है।

राजधानी की अदालत के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की ओर से वर्ष 2018 की 14 अक्टूबर को डांसर सपना चौधरी के खिलाफ राजधानी लखनऊ के आशियाना पुलिस थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मामले की सुनवाई के दौरान हरियाणवी डांसर को कोर्ट में पेश किए जाने का निर्देश दिया है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में हरियाणवी डांसर के शो का आयोजन किया गया था। लेकिन देर रात तक भी हरियाणवी डांसर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं पहुंची थी। जिसके चलते आयोजकों की ओर से शो को रद्द करना पड़ा था। इस मामले में सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शमार्, ईवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी शामिल है। एडिशनल चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल की गई शिकायत में बताया गया है कि दर्शकों की ओर से 3-3 सौ रुपए देकर कार्यक्रम की टिकट खरीदी गई थी। सपना चौधरी को देखने के लिए कार्यक्रम में हजारों की भीड़ पहुंची थी। लेकिन रात 10.00 बजे तक भी जब सपना चौधरी नहीं पहुंची तो दर्शकों की ओर से मौके पर जमकर बवाल काटा गया था। बाद में सपना चौधरी के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी।



epmty
epmty
Top