बिरयानी का स्वाद लेने गये युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग-एक की मौत

बिरयानी का स्वाद लेने गये युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग-एक की मौत

नई दिल्ली। दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने होटल पर बिरयानी का स्वाद लेने गये दो युवकों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे होटल के भीतर और बाहर भगदड़ मच गई। बदमाशों के जाने के बाद अस्पताल ले जाए गए दो युवकों में से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार को एनआईटी एरिया में नीलम बाटा रोड पर स्थित आकाश होटल के पास खड़ी एक रेहड़ी पर मुस्ताक और मुबारक नामक दो व्यक्ति बिरयानी खाने के लिए गए थे। अभी दोनों युवकों ने बिरयानी वाले को दो प्लेट देने का आर्डर किया ही दिया था कि इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दोनों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई गोली चलाने की इस वारदात से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोली चलाने की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान पड़े दोनों युवकों को उठाकर एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां मुस्ताक ने दम तोड़ दिया। उसके शरीर में 4 गोलियां लगी थी। चिकित्सकों ने मुबारक को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है।

उधर मुस्ताक के इलाज में देरी को लेकर अस्पताल के बाहर काफी देर तक हंगामा भी परिजनों की ओर से किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने इलाज में देरी की। जिसकी वजह से मुस्ताक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top