मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना शुरू की

मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना शुरू की

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे और पूर्जा अर्चना शुरू की। मोदी ने पूजा अर्चना से पहले मन्दिर की ओर जाते समय प्रोटेक्शन वॉल पर लगायी गयी पेंटिंग्स का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने पहले चरण में पूर्ण हो चुके पुनर्निर्माण कार्यों और अन्य होने वाले निर्माण कार्यों पर आधारित वृत फिल्म का अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री द्वारा रुद्राभिषेक किये जाने के दौरान देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंग और आठ मठों में भी इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है।

मन्दिर में प्रवेश से पहले मन्दिर समिति के अधिकारियों और प्रमुख सन्तों ने मोदी का स्वागत किया। एक सन्त ने उन्हें पट्टा भेंट किया।

प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति और समाधि का अनावरण करेंगे। यह समाधि 2013 की बाढ़ आपदा में क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसका पुनरोद्धार किया गया है। इसके अलावा वह 320 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।




वार्ता

epmty
epmty
Top