नीतीश का धोबीपाट दांव-सीता जन्मस्थली के शिलान्यास से अब BJP हैरान

नीतीश का धोबीपाट दांव-सीता जन्मस्थली के शिलान्यास से अब BJP हैरान

सीतामढ़ी। लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के माध्यम से देश भर में अपने पक्ष में हवा बहाने की सोच रही भारतीय जनता पार्टी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धोबी पछाड़ दांव से चित्त करने का प्रयास किया है। अगले साल होने वाले राम मंदिर उद्घाटन से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का शिलान्यास करते हुए भाजपा को हैरानी एवं परेशानी में डाल दिया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर यानी मां जानकी जन्मभूमि परिसर के विकास कार्यों का शिलान्यास करने के दौरान पुनौरा धाम परिसर एवं सीता कुंड का जायजा लिया है। पुनौरा धाम मंदिर के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मंदिर प्रांगण में स्थित सीता कुंड को ठीक ढंग से विकसित किया जाए और उसका सौंदर्य करण करते हुए सीता कुंड को आकर्षक रूप दिया जाए।

उन्होंने कहा है कि विकास कार्य पूर्ण होने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें यहां आने पर प्रसन्नता एवं धर्म की अनुभूति होगी। सीएम के मुताबिक पुनौरा धाम मंदिर में सीता वाटिका एवं लव कुश वाटिका का निर्माण होगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल यानी वर्ष 2024 के जनवरी महीने में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे, लेकिन उससे पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का शिलान्यास करते हुए भारतीय जनता पार्टी को हैरानी एवं परेशानी में डाल दिया है। माना जा रहा है कि अब आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के श्रीराम को नीतीश कुमार की मां सीता से चुनौती मिलने वाली है।



epmty
epmty
Top