पूर्व सीएम ने मांगी दारू पीने की छूट- बोले यहां भी लागू हो गुजरात मॉडल

पूर्व सीएम ने मांगी दारू पीने की छूट- बोले यहां भी लागू हो गुजरात मॉडल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

पटना। मुख्यमंत्री रहे जीतन राम मांझी ने गुजरात की तरह बिहार में भी दारु पीने की छूट देने की मांग उठाते हुए कहा है कि जैसे गुजरात में इंटरनेशनल फाइनेंस टैक सिटी को शराब बंदी कानून में छूट देने का ऐलान किया गया है वैसे ही बिहार में भी शराब की खपत पर नियमों में ढील देने की जरूरत है।

रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी भेज कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुजरात की तरह राज्य के भीतर भी शराब पीने की छूट देने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री से कहा है कि जिस प्रकार से गुजरात में शराब बंदी का मॉडल लागू किया गया है, इसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री को भी शराब बंदी का नया मॉडल लागू करना चाहिए। क्योंकि इससे कारोबार एवं विदेशी मुद्रा में बढ़ोतरी होगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार के अंदर दारू बंदी लागू किए जाने से राज्य सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है। शराबबंदी 2016 कानून लागू होने की वजह से बिहार के पर्यटन को भी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा है कि मैं बार-बार कह चुका हूं कि सीमित मात्रा में शराब का सेवन गरीबों एवं श्रमिकों समेत अन्य सभी लोगों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने दारू बंदी कानून में छूट दिए जाने को लेकर बिहार गुजरात सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि अगर ऐसा ही बिहार में भी किया जाता है तो निश्चित रूप से विदेशी मुद्रा में 10 गुना बढ़ोतरी होगी।

epmty
epmty
Top