मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 6908 आवेदन प्राप्त, 24 हजार का है लक्ष्य

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 6908 आवेदन प्राप्त, 24 हजार का है लक्ष्य

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलें में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 6908 आवेदन की स्वीकृति प्राप्त की गई है।

मंगलवार को यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 6908 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से सभी को स्वीकृत कर दिया गया है।

उन्होने कहा कि जिले में 24 हजार का लक्ष्य है। इसमें प्रथम बालिका के जन्म पर 2000, द्वितीय एक साल पूर्ण टीकाकरण पर 1000 एक मुश्त, तृतीय श्रेणी कक्षा 1 में प्रवेश पर 2000 एक मुश्त, चतृर्थ श्रेणी कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 एक मुश्त, पंचम श्रेणी कक्षा 9 पर 3000 एक मुश्त, षष्टम श्रेणी में कक्षा 10/12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक/2 वर्षीय का अवधि के डिप्लोमा के लिए प्रवेश पर 5000 एक मुश्त धनराशि प्रदान की जायेगी।

epmty
epmty
Top