20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला - किसको मिला चार्ज

20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला - किसको मिला चार्ज
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जयपुर। राजस्थान सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।

आदेशानुसार नवज्योति गोगोई जोधपुर के नए पुलिस आयुक्त होंगे। वे जोस मोहन का स्थान लेंगे। जोस मोहन सीआईएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं।

इसी प्रकार पी रामजी जोधपुर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक होंगे। इसके साथ बीकानेर रेंज में ओमप्रकाश-1 को पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। इन तबादलों में आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए है।

प्रीति जैन को चित्तौडगढ़़, अजय सिंह को हनुमानगढ़, डॉ. रामेश्वर सिंह को भरतपुर, भंवर सिंह नाथावत को जैसलमेर, राममूर्ति जोशी को नागौर, दिगंतआनंद को चूरू, शांतनु कुमार सिंह को भिवाड़ी (अलवर) और मनीष त्रिपाठी को टोंक का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

इसी तरह प्रफुल्ल कुमार को महानिरीक्षक पुलिस (एटीएस) जयपुर, सत्येंद्र सिंह को डीआईजी एसओजी जयपुर, हरेन्द्र कुमार महावर को डीआईजी एसएसबी जोधपुर, राजेश सिंह को डीआईजी पुलिस रेलवे जयपुर, गौरव यादव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) जयपुर, वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम जोधपुर शहर), देवेंद्र कुमार विश्नोई को कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी और नारायण टोगस को पुलिस उपायुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर में लगाया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top