CM हाऊस घेरने पहुंचे टीचरों पर पड़ी पुलिस की लाठियां- दौड़ा कर पीटा

CM हाऊस घेरने पहुंचे टीचरों पर पड़ी पुलिस की लाठियां- दौड़ा कर पीटा

पटना। मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे टीचरों को पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ा। रोके जाने पर जब टीचर मुख्यमंत्री के आवास की तरफ जाए बगैर नहीं माने तो पुलिस ने टीचरों के शरीर पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। मौके से भागकर टीचरों ने पुलिस की लाठियों से अपना पीछा छुड़ाया।

सोमवार को राज्य के 4000 से भी ज्यादा अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे थे। इन शिक्षकों को बिहार सरकार की ओर अतिथि शिक्षक के तौर पर रखा गया था।

31 मार्च को इन अतिथि शिक्षकों के कार्यकाल का अंतिम दिन था और उन्हें सरकार ने आगे के लिए सेवा लेने से मना कर दिया है। शिक्षक इसी के विरोध में मुख्यमंत्री का मकान घेरने के लिए राजधानी में पहुंचे थे।

नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के आवास की तरफ बढ़ रहे टीचरों को जब पुलिस द्वारा रोका गया तो वह पुलिस के रोके से नहीं रुके और वह मुख्यमंत्री के मकान की तरफ बढ़ते रहे।

टीचरों को सीएम हाउस की तरफ बढ़ते कदम रोकने के लिए पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। मौके से किसी तरह भाग कर टीचरों ने पुलिस की लाठियों से अपनी जान बचाई।

epmty
epmty
Top