बोले PM मोदी - मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है

बोले PM मोदी - मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत के बाद भाजपा के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीत की बधाई दी।

गौरतलब है कि आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई जिनमें से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विकसित भारत की जीत हुई है, आज भारत के विकास के लिए जीत हुई है, आज ईमानदारी पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है । पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस मंच से सभी मतदाताओं का आदर पूर्वक सम्मान करता हूं। आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा पर भरपूर भरोसा जताया हैं। तेलंगाना में भी बीजेपी के प्रति समर्थन लगातार बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि अपने परिवार जनों से इतना प्यार मिलता है, विश्वास मिलता है तो मैं व्यक्तिगत रूप से अनुभव करता हूं कि यह जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। आज भी मेरे मन में यही भाव है कि मैं अपनी माताओ , बहनों, बेटियों, भाइयों और अपने युवा साथियों के सामने, जिन लोगों ने बढ़-चढ़कर के समर्थन दिया है इसके लिए मैं उनके सामने नतमस्तक होना चाहता हूं। इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिश से हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं।

उन्होंने कहा कि जब मैं इन चार जातियों की बात करता था तो यह चार जातियां है , हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार। इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश का भला होने वाला है । आज बड़ी संख्या में हमारे ओबीसी साथी इसी वर्ग से आते हैं आज हमारे बड़ी संख्या में हमारे आदिवासी साथी इन्हीं जातियों से आते हैं और इन चुनाव में चार जातियों ने भाजपा की योजनाओं और भाजपा के रोड मैप को लेकर बड़ा दिखाया। पीएम मोदी ने कहा कि आज हर गरीब कह रहा है कि वह खुद जीता है, आज हर वंचित के मन में भावना है कि वह खुद जीता है, आज हर किसान यही कहता है कि हर किसान जीता है आज हर आदिवासी भाई बहन बहुत खुश है कि जिसने उसे वोट दिया वह पार्टी उसकी अपनी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पहली बार वोट करने वाला कह रहा है कि मेरा पहला वोट जीत का कारण बना है। इसी जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है। इसी जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है। हर वह नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है जो 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि साथीयो मैं आज विशेष रूप से नारी शक्ति का अभिनंदन करता हूं। चुनावी रैलियों मैं अक्सर कहता था इन चुनाव में नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराना है और जब देश की नारी शक्ति किसी का सुरक्षा कवच बन जाए तो कैसी भी ताकत उसे नुकसान नहीं कर सकती। आज नारी शक्ति अधिनियम ने देश की माता, बहनों और बेटियों के मन में बड़ा विश्वास जगाया है। आज देश की हर महिला में यह भरोसा करती है कि भाजपा सरकार में उनकी सक्रिय भागीदारी के कारण ही आज नारी सम्मान, नारी सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है । समाज में उनकी आर्थिक भागेदारी नारी शक्ति का विकास बीजेपी के विकास मॉडल का एक महत्वपूर्ण स्तंभ भी है और इसलिए इन चुनाव में बहनों बेटियों ने एक प्रकार से भाजपा के विजय की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथ में उठा रही थी और भरपूर आशीर्वाद दिया। मैं आज पूरी विनम्रता से देश की हर बहन बेटी को यही कहूंगा कि आपसे जो वायदा बीजेपी ने किए हैं वह शत प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और यह मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों चुनाव नतीजे ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ पर सिर्फ विकास चाहता है । अभी की सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वह सरकारी सत्ता से बाहर हुई है। राजस्थान हो छत्तीसगढ़ हो या तेलंगाना हो यह सारी सरकारें पेपर लीक और भर्ती घोटाले के आरोपों में गिरी हुई थी। जिसका परिणाम हुआ इन तीनों ही राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सरकार से बाहर है। आज देश के युवा में यह भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उसकी आकांक्षाएं समझती है, उसके लिए काम करती है।

epmty
epmty
Top