'एक राष्ट्र एक चुनाव' का विचार संघीय व्यवस्था पर हमला: राहुल

एक राष्ट्र एक चुनाव का विचार संघीय व्यवस्था पर हमला: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के विचार को खारिज करते हुए इसे राज्यों पर हमला करार दिया और कहा कि यह देश की संघीय प्रणाली के विरुद्ध है। गांधी ने कहा ,, “इंडिया अर्थात भारत, राज्यों का एक संघ है। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का विचार संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है।”

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और कहा “जिसे 'एक राष्ट्र एक चुनाव: कहा जा रहा है उस पर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन एक अनुष्ठानिक अभ्यास है और इस काम की प्रक्रिया को सामने लाने का समय सन्देह पैदा करता है। इस संदर्भ में अपनाई गई शर्तें और सिफारिशें मनमानी से निर्धारित की गई हैं। समिति की संरचना भी अपने हिसाब से तय हुई हैं और इसी वजह से लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कल रात बहुत ही उचित तरीके से इस समिति का हिस्सा बनने से इनकार किया है।

epmty
epmty
Top