सरकार का आदेश - 1 जनवरी से 450 रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

सरकार का आदेश - 1 जनवरी से 450 रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे के मुताबिक उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 1 जनवरी से 450 रुपए में रसोई का गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि वह सरकार बनने के बाद परिवार की महिला मुखिया को उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर देगी। अब जब राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन गई है।

आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2024 से परिवार की उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को 450 रुपए में रसोई का गैस सिलेंडर मिलेगा। इस घोषणा के तहत राजस्थान में उज्ज्वला योजना के 70 लाख से अधिक लाभार्थी परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएगा।


epmty
epmty
Top