राशन वितरण घोटाले में गिरफ्तार मंत्री के दफ्तर में ईडी का छापा

राशन वितरण घोटाले में गिरफ्तार मंत्री के दफ्तर में ईडी का छापा

नई दिल्ली। कथित राशन वितरण घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए वन मंत्री के दफ्तर की तलाशी लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गहनता के साथ जांच पड़ताल की। अफसरों का मानना है कि वन मंत्री ने अपने विभाग के दफ्तर में घोटाले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज छिपाये होंगे।

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने करोड़ों रुपए के कथित राशन वितरण घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए वन मंत्री ज्योति प्रिय मलिक के दफ्तर में पहुंचकर वहां गहनता से तलाशी अभियान चलाया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने बताया है कि केंद्रीय एजेंसी के कुछ अधिकारी घोटाले से जुड़े कुछ दस्तावेजों की तलाश में मलिक के दफ्तर में गए थे। अधिकारी ने कहा है कि ऐसे संकेत मिले हैं कि गिरफ्तार किए गए वन मंत्री ने अपने विभाग के दफ्तर में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज छिपाये होंगे। आज का तलाशी अभियान यही पता लगाने के लिए चलाया गया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व खाद्य मंत्री को करोड़ों रुपए के कथित राशन वितरण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 27 अक्टूबर को उनके आवाज से गिरफ्तार किया गया था।गिरफ्तार किए गए मंत्री का मधुमेह समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियों की वजह से सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

epmty
epmty
Top