सरकार ने घटाया वेट-8 रुपए लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

सरकार ने घटाया वेट-8 रुपए लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से आज सवेरे जहां कमर्शियल सिलेंडर पर सौ रुपए की बढ़ोतरी की गई है, वहीं दिल्ली सरकार की ओर से की गई वेट दरों में कमी से पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। अब राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के दाम 100 रूपये प्रति लीटर से नीचे आ गए हैं।

बुधवार को राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कैबिनेट की ओर से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर लगाए गए वैट की दरों में कमी किए जाने का फैसला लिया गया। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में 103 रुपया 97 पैसे प्रति लीटर की दर से बेचे जा रहे पेट्रोल के दाम 95 रुपए 97 पैसे प्रति लीटर की दर पर आ गए हैं। राजधानी दिल्ली की जनता को केजरीवाल सरकार की ओर से दी गई राहत के फैसले के बाद अब पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इससे पहले बुधवार की सवेरे ही देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर में सौ रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की गई थी। जिसके चलते दिसंबर के पहले दिन ही पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका दिया गया है। तेल कंपनियों द्वारा की गई इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई है और यह 2101 रुपये हो गई है। हालांकि, 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली और मुंबई में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है। कोलकाता में ये 926 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये पर मिल रहा है।





epmty
epmty
Top