कोरोना वायरस के इलाज में Plasma Therapy कारगर मरीजों पर आए नतीजे अच्छे

कोरोना वायरस के इलाज में Plasma Therapy कारगर मरीजों पर आए नतीजे अच्छे

नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि Covid-19 कोरोना वायरस के इलाज में प्लाज्मा थेरपी कारगर हो सकती है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बताया कि दिल्ली के 4 मरीजों पर इसका प्रयोग किया गया जिसके नतीजे अच्छे आए हैं। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार से बाकी सीरियस मरीजों को प्लाज्मा थेरपी देने के लिए इजाजत मांगी जाएगी।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि शुरुआती रिजल्ट हिम्मत देने वाले है लेकिन इसे अभी कोरोनावायरस का इलाज न माना जाए। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से ठीक हुए लोगों को अब देशभक्ति दिखाते हुए प्लाज्मा देना चाहिए।


प्रेस कॉन्फ्रेंस डॉक्टर सरीन ने बताया सेंट्रल गवर्नमेंट की मंजूरी के बाद अब तक लोक नायक हॉस्पिटल के चार मरीजों को प्लाज्मा ट्रीटमेंट दिया गया था यह अच्छी खबर यह है कि चारों मरीजों के अच्छे नतीजे दिख रहे हैं। यह मरीज़ अगले कुछ दिन में डिस्चार्ज हो सकते हैं। इससे पहले तक ये लोग वेंटिलेटर पर जाने की पोजीशन में थे। अब दोनों को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जानेवाला है।

डॉ. रणदीप गुलेरिया, एम्स दिल्ली के निदेशक ने बताया प्लाज्मा थेरेपी 100 सालों से ज़्यादा वक्त से मौजूद है। सबसे पहले इसका इस्तेमाल 1918 की महामारी में हुआ था। 6-10मरीज़ों की दो छोटी स्टडी हुई हैं जिसमें ये पता चला है कि ये कोरोना वायरस में ये फायदेमंद हो सकती है ।प्लाज्मा थेरेपी इलाज का सिर्फ एक तरीका नहीं है। ऐसा नहीं है कि ये सभी मरीज़ों में कारगर होगी ही। जो खून ठीक हुए मरीज़ दे रहे हैं उसमें अच्छी मिकदार में एंटीबाडीज होनी चाहिए।

epmty
epmty
Top