पूरी दुनिया में हो रही दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा: सिसोदिया

पूरी दुनिया में हो रही दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा: सिसोदिया

नयी दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शिक्षा को लेकर जबरदस्त काम किया है और इस कारण यहाँ के शिक्षा मॉडल की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है।

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के 250 सरकारी स्कूलों की लिस्ट जारी करने के 24 घंटे बाद भी पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने पंजाब के स्कूलों की लिस्ट जारी नहीं की। पंजाब के शिक्षा मंत्री मैदान छोड़ कर भाग रहे हैं। परगट सिंह जी तो लिस्ट जारी नहीं कर पाए पर मुझे उम्मीद है की पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी साहब पंजाब के सबसे बेहतर 250 सरकारी स्कूलों की लिस्ट जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को ये जानने का हक़ है कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले पांच सालों में राज्य की शिक्षा के लिए क्या काम किया है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शिक्षा को लेकर जबरदस्त काम किया है। जिस कारण दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की चर्चा आज पूरे विश्व में हो रही है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 24 घंटे पूरे होने का बाद भी परगट सिंह जी ने पंजाब के 250 स्कूलों की लिस्ट जारी नहीं कि ऐसा लगता है परगट सिंह जी मैदान छोड़ कर भाग रहे हैं। उनके पास पंजाब का एजुकेशन मॉडल को दिखाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 4.5 सालों में पंजाब के विकास के लिए कुछ नहीं किया और शिक्षा में क्षेत्र में तो पंजाब में शून्य काम हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चन्नी साहब मैदान छोड़कर नहीं भागेंगे और आज शाम तक पंजाब के 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करेंगे|और यदि वो लिस्ट जारी नहीं कर पाते हैं तो सार्वजानिक रूप से ये मानेंगे कि पिछले पांच सालों में पंजाब के शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए कुछ नहीं किया गया।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को दिल्ली के 250 सरकारी स्कूलों की लिस्ट जारी कर पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह को दिल्ली आकर यहां के स्कूलों को देखने का निमंत्रण दिया था। साथ ही पंजाब के 250 स्कूलों की लिस्ट भी जारी करने के लिए कहा था ताकि दोनों राज्यों के स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर, टीचर ट्रेनिंग, रिजल्ट में सुधार और ओवरआल लर्निंग आउटकम की तुलना की जा सके।


वार्ता

epmty
epmty
Top