कामिया जानी की जगन्नाथ मंदिर मे एंट्री पर बवाल-ब्रीफ प्रमोटर के प्रवेश

कामिया जानी की जगन्नाथ मंदिर मे एंट्री पर बवाल-ब्रीफ प्रमोटर के प्रवेश

भुवनेश्वर। देश भर में विख्यात जगन्नाथ मंदिर में बीफ प्रमोटर यूट्यूबर कामिया जानी के दर्शन करने से बवाल खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करते हुए दर्शन करने वाली कामिया ने बीफ को प्रमोट किया था। इसलिए उसके मंदिर जाने से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है। लिहाजा बीफ प्रमोटर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

दरअसल यूट्यूबर कामिया जानी ने इसी महीने की 16 दिसंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी करते हुए दिखाया है कि वह जगन्नाथ मंदिर में बीजू जनता दल के नेता सी के पांडियन से बातचीत करते हुए मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण कर रही है। जबकि कामिया जानी ने इससे पहले जारी किए वीडियो में उसने बीफ को प्रमोट करने की बात कही थी। ओडीशा बीजेपी के महासचिव जतिन मोहंती ने कामिया जानी के उड़ीसा जगन्नाथ मंदिर में जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा है कि बीफ को प्रमोट करने वालों का मंदिर परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित है फिर भी कामिया जानी मंदिर के भीतर पहुंची और महाप्रसाद भी ग्रहण किया।

उन्होंने कहा है कि मंदिर परिसर में कैमरा लेकर जाना माना है, लेकिन प्रसिद्धि पाने के लिए कामिया जानी मंदिर में कैमरा लेकर पहुंची और खुद के मंदिर जाने की शूटिंग कराई।उन्होंने कहा है कि करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के लिए कामिया जानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने ऐलान किया है कि अगर कामिया जानी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उधर कामिया जानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि एक भारतीय होने के नाते मेरा मिशन भारतीय संस्कृति और विरासत को दुनियाभर में ले जाना है और मैं भारत के सभी ज्योतिर्लिंगों और चार धामों की यात्रा कर चुकी हूं। कामिया जानी ने दावा किया है कि मैं बीफ नहीं खाती हूं और न ही मैंने कभी बीफ खाया है।



epmty
epmty
Top