भारत एक जिम्‍मेदार परमाणु राष्‍ट्र की भूमिका निभा रहा है : राजनाथ सिंह

भारत एक जिम्‍मेदार परमाणु राष्‍ट्र की भूमिका निभा रहा है : राजनाथ सिंह
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

पोखरण । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोखरण का दौरा किया, जहां भारत ने 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व में परमाणु परीक्षण किया था। रक्षामंत्री ने अटल‍ बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।


ट्वीट संदेशों की एक श्रृंखला में राजनाथ सिंह ने अटल को स्‍वतंत्र भारत का एक प्रमुख राजनेता बताया और कहा कि यह उनके लिए सौभाग्‍य की बात है कि उन्‍हें पोखरण में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्‍त हुआ है।






रक्षामंत्री ने कहा कि पोखरण भारत को परमाणु शक्ति बनाने और 'पहला प्रयोग नहीं' के लिए अटल के दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत ने इस सिद्धान्‍त का कड़ाई से पालन किया है। भविष्‍य में क्‍या होगा, यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है।


राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक जिम्‍मेदार परमाणु राष्‍ट्र की भूमिका निभा रहा है। यह देश के नागरिक के लिए गर्व का विषय है। राष्‍ट्र अटल की महानता के प्रति हमेशा ऋणी रहेगा।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में 5वीं अंतर्राष्ट्रीयसेना स्काउट्स मास्टर्स प्रतियोगिता, 2019 के विजेताओं को सम्‍मानित भी किया ।






रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर मिलिट्री स्‍टेशन में 6 से 14 अगस्‍त, 2019 तक आयोजित 5वीं अंतर्राष्‍ट्रीय सेना स्‍काउट्स मास्‍टर्स प्रतियोगिता, 2019 के विजेताओं को सम्‍मानित भी किया।



पहली बार भाग ले रही भारतीय सेना की टीम ने उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में आर्मेनिया, बेलारूस, चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान,रूस, सूडान और भारतकी कुल आठ टीमों ने भाग लिया।


विजेताओं को पदक और ट्रॉफी प्रदान करते हुए रक्षा मंत्री ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और सभी आठ टीमों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 10 दिनों में, सभी प्रतियोगियों ने असाधारण कौशल दिखाया और एक-दूसरे के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धाकी। प्रतियोगिता के दौरान टीम सदस्‍यों के बीच हुई मित्रता से भाग लेने वाले देशों के बीच संबंध बेहतर होंगे।






रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशों के साथ मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध है। हम रूस के साथ 'इंद्र' संयुक्‍त अभ्‍यास का प्रतिवर्ष आयोजन करते हैं।उन्‍होंने कहा कि चीन के साथ 'हैंड इन हैंड' संयुक्‍त अभ्‍यास का आयोजन किया जाता है। भारत के मध्‍य एशिया के देशों - आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान के साथ वाणिज्यिक और सांस्‍कृतिक संबंध रहे है। सूडान के बारे में श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र शान्ति सेना में पिछले दस वर्षों से महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है।






इस अवसर पर उज्बेकिस्तान के राजदूत फ़रहाद आरज़िव, सेना प्रमुख बिपिन रावत, दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी, प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखऔर अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति भी उपस्थित थे।



इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का संचालन करने के लिए जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में विश्व स्तरीय अवसंरचना का निर्माण किया गया था। इसमें इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स के लिए एक चुनौतीपूर्ण बाधा कोर्स शामिल था। इस कोर्स की लंबाई 6.7 किलोमीटर थी और इसमें 15 बाधाएं थी। स्काउट मास्टर्स टीमों के बाधा कोर्स की लंबाई 1.3 किलोमीटर थी और इसमें 22 बाधाएं थी।

epmty
epmty
Top