किसान आंदोलन- बोले कृषि मंत्री हम बातचीत के लिए हैं तैयार

किसान आंदोलन- बोले कृषि मंत्री हम बातचीत के लिए हैं तैयार

नई दिल्ली। सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन चला रहे किसानों से सरकार बातचीत के लिए तैयार है। आंदोलनकारी किसान नए कानूनों पर बातचीत के लिए सही तर्कों के साथ आते हैं तो सरकार उनके साथ बातचीत करेगी। केंद्र सरकार लगातार किसानों के हित के काम कर रही है।

बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सही तर्कों के साथ किसान बातचीत के लिए आगे आए तो हम हमेशा बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार किसानों के हित के लिए काम कर रही है। इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि सरकार किसानों और किसान संगठनों तथा किसान नेताओं से नये कृषि विधेयकों के अलावा अन्य मुद्दों पर भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उधर नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान अपनी मांग से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। काफी लंबे समय से राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे रहकर आंदोलन चला रहे हैं। किसानों का हौसला इस कदर बुलंद है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी वह धरना देने से पीछे नहीं हटे और धरना स्थल पर ही जमे रहे। माना जा रहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का किसान नेताओं को बातचीत का न्यौता किसान आंदोलन में शामिल भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई बातचीत पर पानी फेरने के लिए आया है। उल्लेखनीय है कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत टीएमसी मुखिया और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुलावे पर कोलकाता पहुंचे और उनकी सीएम से मुलाकात हुई है।

epmty
epmty
Top