अल्पसंख्यकों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेः आतिफ रशीद

अल्पसंख्यकों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेः आतिफ रशीद
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफरनगर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य आतिफ रशीद ने आज विकास भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक करते हुए अल्पसंख्यकों को सरकारी स्कीमों से लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा व स्वास्थ्य हेतु प्रशासन से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकारों द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए जो योजनायें संचालित की जा रही है उनका प्रचार व प्रसार बडे पैमाने पर करने की जरूरत है ताकि जिन लोगों के लिए योजनायें संचालित है उनको सीधा लाभ पहुंच सके। सदस्य आतिफ रशीद ने कहा कि आपसी सहयोग व सामंजस्य से बडी से बडी समस्याओं का हल किया जा सकता है। उन्होंने पीएम आवास योजना मे शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की। पुलिस द्वारा अपराधों पर अकुंश लगाया गया है। सदस्य ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं, शादी अनुदान योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति येाजना व एमएसडीपी के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होने विकास भवन सभागार में जनसमस्यों को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश अधिकारियांे को दिये।

इस अवसर पर उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयेाग के सदस्य सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, सीओ हरीश भदौरियां सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top