जम्मू कश्मीर में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम : गवर्नर

जम्मू कश्मीर में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम :  गवर्नर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में आये एक डेलीगन को बताया कि राज्य को संवैधानिक प्रावधानों में किसी भी बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है और यह आश्वासन दिया कि अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स तैनाती वास्तविक तौर से सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम है मौजूदा हाल में सुरक्षा स्थिति इस तरह से पैदा हुई है जिस पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत थी।


जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने डेलीगेशन को बताया, अमरनाथ यात्रा पर दहशतगर्द हमलों के संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को विश्वसनीय जानकारी मिली थी। एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी बढ़ा दी गई जिसका इंडियन आर्मी ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया ,उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के कोर कमांडर और राज्य पुलिस द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी जिसमें उन्होंने बताया कि दहशतगर्दों के नापाक मंसूबे को कैसे नाकाम किया गया और साथ ही उन्होंने बरामद किए गए हथियार एवं गोला-बारूद भी दिखाए।



जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि संवैधानिक प्रावधानों में किसी तरह के बदलाव के बारे में राज्य को कोई जानकारी नहीं है और इसलिए सैनिकों की तैनाती के इस सुरक्षा मामलों को अन्य सभी प्रकार के मामलों के साथ जोड़ कर बेवजह डर खौफ नहीं पैदा किया जाना चाहिए,आगे बोलते हुए कहा कि यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह अपने सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करें। इसलिए, एहतियात के तौर पर पर मुसाफिरों और पर्यटकों को लौटने के लिए कहा गया है।


जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने जम्मू कश्मीर के सियासी पार्टियों के लीडरों से कहा है कि वे अपने सपोर्टरो से परसकून रहने और वादी में बढ़ा-चढ़ा कर फैलाई गई अफवाहों'' पर यकीन न करने के लिए कहें।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top