पहलवानों के गुस्से पर बिदके बृजभूषण- बोले क्या मैं फांसी पर लटक जाऊं

पहलवानों के गुस्से पर बिदके बृजभूषण- बोले क्या मैं फांसी पर लटक जाऊं

नई दिल्ली। अपने करीबी संजय सिंह के कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बनने से छाती चौड़ी करके घूम रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के गुस्से की बात पर बुरी तरह बिदकते हुए कहा है कि क्या मैं फांसी पर लटक जाऊं?

दरअसल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली ओलंपिक पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक ने जहां कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है वही रेसलर बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को अपने पदमश्री सम्मान को वापस करते हुए उसे प्रधानमंत्री आवास के बाहर फुटपाथ पर रख दिया है। पहलवानों के बीच बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन को लेकर भारी गुस्सा है और पहलवान नए सिरे से विरोध करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सामने डट गए हैं।

पहलवानों के गुस्से से बुरी तरह बिदके बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि यदि संजय सिंह के निर्वाचित होने पर पहलवानों में गुस्सा है तो क्या मैं फांसी पर लटक जाऊं? इतना ही नहीं छाती चौड़ी करके घूम रहे बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया है कि उनका विरोध करने वाले पहलवान कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं। ऐसे हालातो में उनकी कोई मदद करने नहीं जा रहा है। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि अन्य पहलवान विरोध करने वाले इन रेसलर का क्यों नहीं समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि वह कांग्रेस की गोद में बैठ चुके हैं। अब उनसे लड़ने के लिए क्या मैं फांसी पर लटक जाऊं। उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के उत्पीड़न के आरोपी को लेकर हमेशा ऊंट पटांग ही बयान दिए हैं।

epmty
epmty
Top