भारत में कनाडा को बड़ी राहत- फिर शुरू की ई वीजा सेवा

भारत में कनाडा को बड़ी राहत- फिर शुरू की ई वीजा सेवा

नई दिल्ली। भारत ने कनाडा को जोर का झटका देने के बाद तकरीबन 2 महीने के उपरांत कनाडाई नागरिकों के लिए फिर से इलेक्ट्रॉनिक वीजा देने की सेवाएं आरंभ कर दी है। भारत की ओर से दिखाई गई इस नरमी के चलते कनाडाई नागरिकों को बड़ी राहत मिली है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हाथ होने का आरोप लगाने के बाद भारत और कनाडा के आपसी रिश्तों में बड़ी तल्खी आ गई थी।कनाडाई प्रधानमंत्री के बयान को लेकर उपजे राजनयिक विवाद के चलते भारत की ओर 21 सितंबर को कनाडाई नागरिकों को दी जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वीजा की सेवाओं के निलंबन का ऐलान कर दिया था।

बुधवार को भारत ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा सेवा शुरू करने की घोषणा ऐसे वक्त की है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो g-20 की वर्चुअल मीटिंग के दौरान आमने-सामने होने वाले हैं। इस मीटिंग से पहले भारत की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही को कनाडा और भारत के बीच आपसी रिश्तों को दोबारा से पटरी पर लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

epmty
epmty
Top