पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कर्नल आशुतोष, नम आंखों से......

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कर्नल आशुतोष, नम आंखों से......
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में शहीद हुए सेना की 21 राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा को आज जयपुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। शहीद आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर आज सुबह जयपुर पहुंचा जहां उन्हें राष्ट्रध्वज तिरंगे में लपेट कर आखिरी दर्शन के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को मुखाग्नि उनके भाई पीयूष शर्मा व पत्नी पल्लवी शर्मा ने दी। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार जयपुर में इसलिए किया गया क्योंकि उनका परिवार कुछ समय पहले यूपी के बुलंदशहर से जयपुर जा कर रहने लगा था।



रविवार को हंदवाड़ा में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद व तीन अन्य जवान आतंकियों से लोहा लेते हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। बता दे की शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा आतंक रोधी अभियानों के लिए दो बार वीरता पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। यह पुरस्कार उन्हें उनकी वीरता और अदम्य साहस के लिए नवाजा गया है। घाटी में तैनात ऑफिसर आशुतोष शर्मा दहशतगर्दों को सबक सिखाने और अपनी बहादुरी के लिए सेना से भी वीरता मेडल प्राप्त कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक शहीद कर्नल की अंतिम विदाई पर उनकी पत्नी पल्लवी, बेटी तमन्ना व अन्य परिजन मौजूद रहे। उनकी पत्नी की आंखें नम तो जरूर थी पर उनका हौसला टूटा नहीं वह अपने पति की शहादत को सलाम करती है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व बीजेपी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को अंतिम विदाई दी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top