लॉकडाउन के खिलाफ लामबंद हुए लोग-निकाला पैदल मार्च-की नारेबाजी

लॉकडाउन के खिलाफ लामबंद हुए लोग-निकाला पैदल मार्च-की नारेबाजी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लंबे समय से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर सिडनी में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों के ऊपर उतर आए हैं। बड़ी तादाद में एकत्रित होकर लोग विक्टोरिया पार्क और ऑनटो ब्रॉडवे पर लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लॉकडाउन को खत्म किए जाने की मांग कर रहे हैं। लॉकडाउन के विरोध में लोगों ने पैदल मार्च भी निकाला है।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में लंबे समय से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा है कि सिडनी में लॉकडाउन के विरोध में सडकों पर उतरी भीड का विरोध प्रदर्शन सुपर स्प्राइडर की घटना बन रही है। लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। यह किसी बडी महामारी को न्यौता देने जैसा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पार्क के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर कोरोना वायरस की रफ्तार को थामने के लिए लगाई गई पाबंदियों का विरोध कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वह लंबे समय से अपने घरों में कैद होकर बुरी तरह से परेशान हो गए हैं। सरकार लॉकडाउन को तत्काल प्रभाव से खत्म करें ताकि लोग अपने घरों से बाहर जाने के लिए स्वतंत्र सकें।

epmty
epmty
Top