खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर-गिरे पांच मकान, अनेक घायल

खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर-गिरे पांच मकान, अनेक घायल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। रसोई घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट जाने की चपेट में आकर डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। 5 मकानों में दरारें आ गई हैं। सूचना पर दौड़े दमकलकर्मियों ने चार गाड़ियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

राजधानी दिल्ली के आजादपुर स्थित लालबाग इलाके में 25 गज के दायरे में बनी एक झुग्गी के भीतर रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आकर तकरीबन 17 लोग घायल हो गए। गैस सिलेंडर के फटते ही मौके पर हाहाकार मच गया। गैस सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार था कि 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौके पर मची चीख-पुकार के बीच पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।


रविवार डीजीपी उत्तर पश्चिम उषा रंगनानी ने बताया है कि उनके पास आई कॉल के बाद फायरकर्मियों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई। सूचना पाते ही फायरकर्मी आग बुझाने की 4 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और पानी बरसाते हुए आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया। फायर कर्मियों ने धमाके की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद अनेक लोगों को घर भेज दिया गया। जबकि एक व्यक्ति को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।



epmty
epmty
Top